डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या (Tunisha Sharma Suicide Case) के मामले में लव जिहाद के मामला भी छिड़ा हुआ था. इस मामले में अली बाबा सीरियल के अभिनेता शीजन खान को भी गिरफ्तार किया है. अब इस केस में लव जिहाद के एंगल को लेकर पुलिस (Mumbai Police) ने बड़ा बयान दिया है. पुलिस ने बताया है कि 15 दिन पहले ही ब्रेक अप हो गया था. इसके चलते ही तुनिषा शर्मा काफी स्ट्रेस और टेंशन में थीं. ऐसे में अब इस मामले में
लव जिहाद वाले एंगल को पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज कर दिया है और बताया है कि दोनों का काफी पहले ही ब्रेकअप हो चुका है. इस केस को लेकर मुंबई पुलिस के ACP चंद्रकांत जाधव ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब तक की जांच के मुताबिक तुनिशा की मौत, ब्रेकअप की वजह से लगे सदमे को ना झेल पाने के कारण ही हुई है. अभी तक तुनिशा को ब्लैकमेल किए जाने का भी कोई एंगल नहीं निकला है."
IGI एयरपोर्ट पर पुलिसवालों ने ही लूट लिया 50 लाख का सोना, दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
बता दें कि तुनिशा ने 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर, शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड किया है. तुनिशा की मां की कम्प्लेंट के बाद मामला दर्ज करते हुए एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया है. एसीपी चंद्रकांत जाधव (Chadrakant Jadhav) ने बताया कि हमने कोर्ट से सात दिन की कस्टडी की मांग की थी लेकिन 4 दिन की मिली है. शीजान को पुलिस ने आईपीसी 306 के तहत अरेस्ट किया है. उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के खिलाफ कितनी कारगर है पुरानी Vaccine? स्टडी में खुलासा
मुंबई पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ तौर से तुनिशा की मौत, फंदे से लटकने की वजह से बताई गई है. सारी अफवाहों को हवा बताते हुए एसीपी ने कहा है कि तुनिशा प्रेग्नेंट नहीं थीं. उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. वो सुसाइड ही था. पुलिस ने कहा कि हालिया जांच के मुताबिक ब्रेकअप की वजह से ही तुनिशा ने सुसाइड किया है.
वहीं इस मामले में तुनिशा ने मां को बताया था कि शीजान ने ब्रेकअप कर लिया है और वो मुझसे बात नहीं कर रहा है. एक्ट्रेस इसी टेंशन में थी. पुलिस ने कहा बाकी जांच जारी है, तो ज्यादा डिसक्लोज नहीं कर सकते. ऐसे में लव जिहाद वाले मामले की हवा निकल गई है और मुद्दे पर सारा एंगल ब्रेकअप वाले एंगल पर जांच जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.