'सलमान हैं घबराओ मत', Salman Khan की ड्राइविंग स्टाइल पर इस टीवी एक्टर ने खोली पोल

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 18, 2024, 08:27 AM IST

Aasif Sheik: टीवी एक्टर आसिफ शेख ने सलमान खान की एक पुरानी घटना को साझा किया है. उन्होंने उस समय के किस्से के बारे में बताया जब सलमान खान की लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते उन्हे पुलिस ने पकड़ लिया था.

Salman khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का अपने सह-कलाकारों के साथ हमेशा से अच्छा और खास रिश्ता रहा है, जो ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही जगहों पर देखने को मिलता है. वहीं सलमान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आसिफ ने हाल ही में सलमान खान की एक पुरानी घटना को साझा किया है. यह किस्सा उस समय का है जब सलमान खान की लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते उन्हें और आसिफ को पुलिस ने रोक लिया था. 

सलमान ने कही ये बात
आसिफ शेख ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 1998 में फिल्म बंधन की शूटिंग के समय सलमान के पास एक एस्टीम कार थी. हम दोनों कार में बैठे थे और सलमान गाड़ी चलाते हुए फुटपाथ और सड़क पर मस्ती कर रहे थे. ऐसे में मैंने सलमान को चेतावनी दी, ‘सलमान, पकड़े जाएंगे’, लेकिन सलमान ने हंसते हुए कहा, ‘घबराओ मत, तुम सलमान खान के साथ हो, पकड़े भी गए तो चिंता की कोई बात नहीं है. आसिफ शेख ने बताया कि जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो सलमान ने कार की खिड़की नीचे कर दी, लेकिन पुलिसकर्मी ने उन्हें पहचाना नहीं. इस पर मजाक में आसिफ ने कहा, “शर्ट उतारो, शायद तब पुलिस पहचान ले.


ये भी पढ़ें- आखिरकार Kangana Ranaut की फिल्म Emergency को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी, जानें किस दिन होगी रिलीज


इन फिल्मों में किया साथ काम
आसिफ शेख और सलमान खान ने करण अर्जुन (1995), औजार (1997), दिल ने जिसे अपना कहा (2004), शादी करके फंस गया यार (2006) और भारत (2009) जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. आसिफ ने न केवल फिल्मों में बल्कि टीवी शो में भी अपनी पहचान बनाई है. वे हम लोग (1984-1985), चंद्रकांता (1994-1996), यस बॉस (1999-2009), दिल मिल गए (2009), चिड़िया घर (2012), और भाभी जी घर पर हैं (2015 से अब तक) जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी काम किया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.