यूक्रेनी सिंगर ने भारतीय तिरंगे के साथ पुणे में की शर्मनाक हरकत, अब होगी ये कार्रवाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 15, 2023, 09:59 PM IST

Singer Uma Shanti FIR News Hindi 

Ukrainian Singer Uma Shanti: यूक्रेनी गायिका उमा शांति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई है.

डीएनए हिंदी: यूक्रेन की पॉपुलर सिंगर उमा शांति पर तिरंगे का अपमान का आरोप लगा है. इस मामले में गायिका के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उमा पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान तिरंगे का अपमान किया है. इसके साथ कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले कार्तिक मोरिन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उमा शांति पुणे के मुडवा के क्लब में एक कार्यक्रम कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर तिरंगा भीड़ के ऊपर फेंक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो पर लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में तानाजी देशमुख ने एफआईआर दर्ज करवाई. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 Winner: Elvish Yadav ने रच दिया इतिहास, Abhishek Malhan को हराकर जीती ट्रॉफी

अपने हाथों में तिरंगा लेकर डांस कर रही थी गायिका

पुलिस ने इस मामले पर बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उमा शांति ने अपने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था. वह हाथों में तिरंगा पकड़ कर लहरा रही थी और इसके बाद उन्होंने तिरंगे को अपने दोनों हाथों में लेकर डांस किया. कथित तौर पर इसी बीच उन्होंने तिरंगे को भीड़ की तरफ फेंक दिया. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 Winner हो गया फाइनल? जाने Elvish Yadav और Abhishek Malhan में किसने जीती बाजी

कार्यक्रम के आयोजन के खिलाफ भी दर्ज की गई FIR

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गायिका और कार्यक्रम के आयोजन पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही गायक और कार्यक्रम के आयोजन को एक नोटिस जारी किया गया है. उन्हें घटना की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.