Union Budget 2023: बजट से खुश नही हैं Ashoke Pandit, बोले 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को किया जाता है नजरअंदाज'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2023, 09:14 AM IST

Ashoke Pandit reacts to Union Budget 2023

Union Budget 2023 को लेकर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने रिएक्ट किया है. वो इसे लेकर काफी निराश नजर आए हैं. जानिए फिल्ममेकर ने क्या कुछ कहा.

डीएनए हिंदी: Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीते दिन केंद्रीय बजट (Budget 2023) पेश किया. इस दौरान उन्होंने हजारों करोड़ों रुपये की योजनाओं का ऐलान किया. साथ ही आम जनता को कई राहतें भी दीं पर इन सबके बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) काफी निराश नजर आए. उन्होंने नए केंद्रीय बजट 2023 पर रिएक्शन दिया और इसपर खुलकर बात की. 

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और फिल्म मेकर एशोक पंडित ने हाल ही में पेश हुए केंद्रीय बजट 2023 पर खुलकर बात की. उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इस बजट में भी नजरअंदाज किए जाने पर दुख जताया. ANI को दिए एक इंटरवयू में उन्होंने इस बार में कई बातें कीं.

अशोक पंडित ने कहा, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जिसमें सिनेमा, टेलीविजन, ओटीटी और राज्य शो शामिल हैं, जब भी बजट की घोषणा होने वाली होती है, हमेशा बहुत उम्मीद रहती है पर यह साल दर साल होता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आज तक किसी भी सरकार ने उस तरह का महत्व या गंभीरता नहीं दी है. हम चर्चा करते रहे हैं, हम संपर्क करते रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से वो गंभीरता, जहां तक हमारी इंडस्ट्री की बात है, इस देश की राजनीति में नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम बजट में बाकी इंडस्ट्री के बारे में बात करते हैं, चाहे वह कपड़ा इंडस्ट्री हो, चाहे वह साबुन इंडस्ट्री हो या स्वास्थ्य इंडस्ट्री, जिस तरह से उनकी पहचान की जाती है, चर्चा की जाती है, बहस की जाती है और उन उद्योगों के लाभ के बारे में सोचा जाता है, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आज तक किसी भी सरकार ने इस तरह का महत्व या गंभीरता नहीं दी गई है.'

 

ये भी पढ़ें: Richa Chadha के खिलाफ Ashok Pandit ने उठाया कानूनी कदम, बोले- जवानों का मजाक उड़ाने का हक नहीं

फिल्ममेकर ने आगे कहा, 'हमारा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में से एक है. हर तरह की परेशानी के दौरान जैसे कोरोना के दौरान हमने घर बैठे लोगों का मनोरंजन करके बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसलिए सरकारों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और न केवल चुनाव के दौरान या आयोजनों के लिए हमें प्रमोटर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Union Budget 2023 budget 2023 Ashok pandit