Urfi javed को फिर मिली रेप की धमकियां, पुलिस पर लगाया शिकायत ना सुनने का आरोप, बोलीं- भारत में साइबर कानून नहीं...

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Aug 05, 2022, 04:09 PM IST

Urfi Javed 

Urfi Javed आए दिन अपनी बेबाकी को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. वो पपराजी के सामने अकसर अतरंगी ड्रेसेस पहनकर पहुंच जाती हैं. इस बार उन्होनें साइबर सेल को निशाने पर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.

डीएनए हिंदी: बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वो अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. इसे लेकर वो कई बार ट्रोल हो जाती हैं. यही नहीं लोग उन्हें धमकी तक देने लगते हैं. इसका एक और ताजा मामला सामने आया है. उर्फी जावेद ने पोस्ट कर कहा है कि लोग उन्हें रेप की धमकियां देते हैं. उनके खिलाफ खराब शब्दों का इस्तमाल करते हैं.  उर्फी ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं होती है. पुलिस वाले और साइबर सेल वाले उनकी कोई मदद नहीं करते हैं.

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन फोटो या वीडियो शेयर कर खबरों में छा रहती हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उर्फी ने कहा है कि उन्हें रेप की धमकियां मिलती हैं पर उनकी मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आता. यही नहीं उर्फी ने आगे कहा कि उन्हें रेप की धमकियों के साथ साथ अभद्र भाषा और बदतमीजी का सामना भी करना पड़ता है.

उर्फी ने इसके लिए पुलिस और साइबर सेल को भी खरी खोटी सुना डाली है. उर्फी ने कहा- 'भारत में कोई साइबर कानून नहीं है. पुलिस और साइबर सेल बहुत मुश्किल से दर्ज की गई शिकायतों पर ध्यान देते हैं. इसलिए लोग अपनी शिकायत दर्ज करवाने से डरते हैं. लोग खुलकर आपको परेशान करते हैं गाली देते हैं और रेप की धमकी ऑनलाइन देते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि हमें इसको नजरअंदाज क्यों करना है?'

ये भी पढ़ें: Urfi Javed Topless: बिना टॉप के दिखीं उर्फी जावेद, लंबे बालों से खुद को यूं ढका

बता दें कि कुछ दिन पहले उदयपुर में हुई 48 वर्षीय कन्हैया लाल की बर्बर हत्या मामले में भी उर्फी ने अपनी राय जाहिर की थी. उन्होंने इस्लाम के नाम पर हत्या को लेकर नाराजगी जताई थी. उर्फी जावेद ने समझाया था कि अल्लाह कभी भी किसी की जान लेने के लिए नहीं कहते हैं. उर्फी जावेद का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस पोस्ट भी कई यूजर के धमकी भरे कमेंट आए. हालांकि उर्फी ने खुद ही इसे संभाल लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Urfi Javed Urfi Javed controversy urfi javed threats Cyber Cell Cyber police