World Cup 2023 में लगेगा ग्लैमर का तड़का, इतनी तगड़ी फीस लेकर परफॉर्म करेंगी ये विदेशी हसीना

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Nov 13, 2023, 04:37 PM IST

Dua Lipa to perform World Cup 2023

World Cup 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. इन सबके बीच एक हॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर सिंगर की परफॉर्मेंस को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: दिवाली के दिन भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. अब वर्ल्ड कप (World Cup 2023) टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 15 नवंबर को होने वाला है. ये मोस्ट अवेटेड मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे लेकर खास तैयारियां चल रही हैं. इन सबके बीच हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मैच की क्लोजिंग सेरेमनी में एक बड़ी इंटरनेशनल सिंगर को बुलाया जा रहा है, जो इवेंट पर अपनी परफॉर्मेंस के साथ ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं. ये इंटरनेशनल स्टार और कोई नहीं बल्कि दुआ लिपा (Dua Lipa) हैं.

दुआ लिपा अल्बीनिया की मशहूर सिंगर हैं और इसके साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं. वो फिल्म 'बार्बी' में एक्ट करती नजर आई थीं. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो 15 नवंबर को वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती दिखाई देंगी. दुआ हाल ही में अपने नए गाने Houdini का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान वो स्टार स्पोर्ट्स के सेगमेंट में शामिल हुईं जहां उन्होंने केएल राहुल, शुभमन गिल और केन विलियमसन से बाद की. दुआ ने बताया कि वो क्रिकेट ज्यादा तो नहीं देखतीं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं. इसी बातचीत के बाद से वर्ल्ड कप में उनकी परफॉर्मेंस की खबरें फैल रही हैं. ये भी पढ़ें- दिवाली पार्टी पर बेबी बंप छुपाती दिखीं Anushka Sharma? विराट कोहली संग वायरल हुआ ये वीडियो

हालांकि, दुआ की परफॉर्मेंस को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इन खबरों ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. बता दें दुआ बड़ी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी हैं और 28 की उम्र में दुनिया भर में पहचान बना चुकी हैं. यही वजह है कि वर्ल्ड कप इवेंट में उनकी परफॉर्मेंस काफी महंगी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुआ एक इवेंट के लिए 5 से 6 करोड़ फीस चार्ज करती हैं लेकिन उनकी फीस को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.