डीएनए हिंदी: जानी मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. इसके साथ ही फिल्म निर्माता को जमकर खरी खोटी भी सुनाई जा रही हैं. दरअसल, एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 काफी समय से विवादों में है. वेब सीरीज में कई आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए. इन्हीं सीन्स में से एक को लेकर बीते साल बिहार के बेगूसराय कोर्ट में एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. अब इसे लेकर न्यायालय ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
XXX Web Series Controversy
ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने मुकदमा दर्ज कराया था. बीते साल बिहार के बेगूसराय कोर्ट ने वेब सीरीज के चलते एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को समन भी भेजा. वहीं, अब इसे लेकर दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: 250 रुपये थी रणबीर की पहली कमाई, आज करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक
'सेना के लिए ऐसे सीन शर्मनाक'
मामले को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके आदर्श गांव निवासी शंभू कुमार का कहना है कि इस सीन ने उन्हें काफी आहत किया. 'भारतीय सैनिक खुद को खतरे में रखकर देश की रक्षा करते हैं. ऐसे में उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाना चाहिए लेकिन इस यहां उल्टा ही कुछ नजर आ रहा है. सीरीज में भारतीय जवान और उनकी पत्नी के कैरेक्टर को गलत तरीके से प्रेजेंट किया गया, ये भारतीय सेना के जवानों के लिए अपमानजनक और शर्मनाक है. जो जवान सम्मान का हकदार है, उसे ऐसे सीन्स दिखाकर देश के सामने शर्मिंदा किया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें- Mouni Roy Birthday: सर्जरी के बाद पूरी तरह बदल गया एक्ट्रेस का चेहरा, कभी ऐसी दिखती थीं TV की 'नागिन'
इधर, विवाद बढ़ने के बाद एकता कपूर ने मामले को लेकर अपनी सफाई भी दी. फिल्म निर्माता का कहना था कि इस बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत ये सीन वेब सीरीज से हटवा दिया था. एकता कपूर ने अपनी गलती मानते हुए इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी. बावजूद इसके वेब सीरीज को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.