Armaan Malik: एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हुईं फेमस यूट्यूबर की दोनों पत्नियां, ट्रोलिंग के बाद खुद बताई सच्चाई

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Dec 18, 2022, 05:19 PM IST

यूट्यूबर Armaan Malik की पत्नी Kritika Malik ने खुद अपने और Payal Malik के एक साथ प्रेग्नेंट होने को लेकर जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों अरमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ. इस तस्वीर में अरमान अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) के साथ नजर आ रहे थे. वहीं, उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था. फोटो में कृतिका और पायल दोनों ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं. इधर, जैसे ही लोगों को पायल और कृतिका की प्रेगनेंसी के बारे में पता चला, सोशल मीडिया पर एक अलग ही विवाद छिड़ गया. यूजर्स का कहना था कि यूट्यूबर की दोनों बीवियां एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हो सकती हैं. अब इसे लेकर खुद पायल और कृतिका ने जवाब दिया है. 

एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में अरमान मलिक और उनकी पत्नियों ने प्रेग्नेंसी पर हुई ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की. साथ ही इसके पीछे के सच को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया. मामले को लेकर कृतिका मलिक ने कहा, 'वैसे तो हमें ट्रोलिंग से जरा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन लोगों को इस बारे में पता ही नहीं है कि हम कैसे प्रेग्नेंट हुए. हमने अपने बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर कीं तो उससे बहुत बड़ी न्यूज बन गई कि ये दोनों एक साथ प्रग्नेंट कैसे हो गईं.'

यह भी पढ़ें- Prabhas ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस सुपरस्टार से है खास कनेक्शन

इसी बारे में बात करते हुए कृतिका आगे कहती हैं, 'पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर सकती थी क्योंकि पायल की एक ही फैलोपियन ट्यूब है. इसलिए डॉक्टर ने हमें IVF ट्राई करने की सहाल दी. हमने कोशिश की लेकिन पहली बार IVF का रिजल्ट फेल हो गया था. इसके बाद हमने उससे हार ना मानते हुए एक बार और ट्राई करने की बात कही. हालांकि, इसके ठीक दो दिन बाद ही मेरा प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव  आ गया था. वहीं, जब पायल ने दूसरी बार कोशिश की तो उसका रिजल्ट भी पॉजिटिव था. इस तरह हम दोनों प्रेग्नेंट हो गए. हालांकि, हम दोनों की प्रेग्नेंसी के अंदर करीब 1 महीने का फर्क है.'

इसके साथ ही कृतिका ने बताया कि पायल जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं. यानी अब उनके घर एक साथ तीन-तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें: Prabhas: 'बाहुबली' स्टार को 6 हजार लड़कियों ने किया था प्रपोज, 'देवसेना' के साथ थे अफेयर के चर्चे!

आपको बता दें कि इससे पहले कृतिका मलिक और पायल मलिक की प्रेगनेंसी की खबर सुनने के बाद लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि दोनों ने खबरों में बने रहने के लिए ऐसा किया है. इस बारे में बात करते हुए अरमान मलिक ने कहा, 'जिनकी छोटी सोच होती है, वो हमेशा छोटे कमेंट ही करेंगे. मेरी फैमिली है मैं एक फोटो डालूं या 10 डालूं आप कहने वाले कौन होते हैं? जिन लोगों को मैं जानता तक नहीं हूं उनकी बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

बता दें कि अरमान मलिक की तरह उनकी दो पत्नियां भी कंटेंट क्रिएटर हैं. वहीं, पत्नी पायल से अरमान का एक बेटा भी है. अरमान ने साल 2011 में पायल के साथ शादी की थी. हालांकि, इसके करीब 7 साल बाद ही 2018 में वे पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका के साथ शादी के बंधन में बंध गए. अब उनकी दोनों पत्नियां एक ही घर में एक साथ ही रहती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.