Rekha की तरह ही सक्सेसफुल हैं उनकी 6 बहनें, जानें- करती हैं क्या काम?

एक्ट्रेस रेखा को बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री कहा जाता है लेकिन करियर के मामले में उनकी 6 बहनें भी अपने-अपने फील्ड की महारथी हैं.

अभिनेत्री रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने तीन शादियां की थीं. उन्होंने पहली शादी पुष्पावल्ली की थी जिनसे जेमिनी की दो बेटियां हुईं रेखा और राधा. इसके बाद बाकी 2 शादियों से उनकी 5 बेटियां और एक बेटा हुआ. रेखा का अपनी सौतेली बहनों के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं. जहां एक तरफ रेखा (Rekha) बॉलीवुड में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दिग्गज एक्ट्रेस बन चुकी हैं वहीं, दूसरी तरफ उनकी 6 बहनें मेडिकल से लेकर साइंस जैसे फील्ड में बड़े मुकाम हासिल कर चुकी हैं. आगे जानें प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में रेखा की बहनों से जुड़ी दिलचस्प बातें.
 

रेवती स्वामिनाथन

रेखा की सबसे बड़ी बहन हैं रेवती स्वामीनाथन जो अमेरिका में रहती हैं और वहां की एक जानी-मानी डॉक्टर हैं. (Photo Credit- @Illinois CancerCare/Youtube)
 

कमला सेलवराज

रेखा की दूसरी बहन का नाम है कमला सेल्वराज और वो भी पेशे से एक सेलीब्रेटेड डॉक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई में उनका एक नामी अस्पताल भी है. (Photo Credit- @v1t2k3/Twitter)

नारायणी गणेश

रेखा की तीसरी बहन का नाम नारायणी गणेश है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो पेशे से पत्रकार हैं. नारायणी एक बड़े मीडिया हाउस में काम करती हैं. (Photo Credit- @vijaya.chamundeswari.9/Facebook)
 

विजया चामुण्डेश्वरी

रेखा की बहन विजया चामुंडेश्वरी भी मेडिकल फील्ड में नाम कमा चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. (Photo Credit- @vijaya.chamundeswari.9/Facebook)

राधा उस्मान सय्यद

राधा उस्मान सय्यद रेखा की सगी बहन हैं. राधा पेशे से एक्ट्रेस रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी और अमेरिका में सेटल हो गई हैं. (Photo Credit- @Viralbhayani/Instagram)
 

जया श्रीधर

जया श्रीधर रेखा की सबसे छोटी बहन का नाम है. जया एक हेल्थ एडवाइजर के तौर पर काम करती हैं. (Photo Credit- @ArvindSMewar/Twitter)