अनुपम खेर से विवेक अग्निहोत्री तक, जानिए The Kashmir Files के लिए किसने ली सबसे ज्यादा फीस

सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक Vivek Agnihotri की फिल्म The Kashmir Files के ही चर्चे हो रहे हैं.

The Kashmir Files बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. आगे जानिए 14 करोड़ के बजट पर तैयार हुई इस फिल्म के लिए एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक ने कितनी फीस चार्ज की है.

अनुपम खेर

'द कश्मीर फाइल्स' में 'पुष्कर नाथ पंडित' का दमदार और झकझोंर कर रख देन वाला किरदार निभाने के लिए अभिनेता अनुपम खेर ने 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज किए हैं.
 

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म में आईएएस ब्रह्म दत्त की भूमिका निभाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोल के लिए उनकी फीस 1.5 करोड़ रुपये थी.
 

पुनीत इस्सर

वहीं, 'डीजीपी हरि नारायण' के रोल के लिए पुनीत इस्सर ने 50 लाख चार्ज किए हैं.
 

चिन्मय मंडलेकर

इसके अलावा 'फारुख मलिक' जैसे निगेटिव को निभाने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता चिन्मय मंडलेकर ने 70 से 80 लाख रुपये तक की फीस ली है.
 

पल्लवी जोशी

'राधिका मोहन' का किरदार निभाने के लिए दिग्गज एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने फिल्म में 50 से 70 लाख रुपये लिए हैं.

विवेक अग्निहोत्री

'द कश्मीर फाइल्स' को मास्टरपीस बनाने के लिए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 1 करोड़ चार्ज किए हैं. फीस को लेकर सामने आई इन रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा फीस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने ही ली है.