'द कश्मीर फाइल्स' में 'पुष्कर नाथ पंडित' का दमदार और झकझोंर कर रख देन वाला किरदार निभाने के लिए अभिनेता अनुपम खेर ने 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज किए हैं.
2
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म में आईएएस ब्रह्म दत्त की भूमिका निभाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोल के लिए उनकी फीस 1.5 करोड़ रुपये थी.
3
वहीं, 'डीजीपी हरि नारायण' के रोल के लिए पुनीत इस्सर ने 50 लाख चार्ज किए हैं.
4
इसके अलावा 'फारुख मलिक' जैसे निगेटिव को निभाने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता चिन्मय मंडलेकर ने 70 से 80 लाख रुपये तक की फीस ली है.
5
'राधिका मोहन' का किरदार निभाने के लिए दिग्गज एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने फिल्म में 50 से 70 लाख रुपये लिए हैं.
6
'द कश्मीर फाइल्स' को मास्टरपीस बनाने के लिए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 1 करोड़ चार्ज किए हैं. फीस को लेकर सामने आई इन रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे ज्यादा फीस अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने ही ली है.