कौन हैं Rhea Singha? जो अयोध्या की भव्य रामलीला में निभाएंगी सीता का किरदार

Ayodhya में हर बार की तरह इस साल भी रामलीला का आयोजन किया जाएगा जो काफी खास होने वाली है. अब Miss Universe India 2024 भी इसका हिस्सा बन गई हैं.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 02, 2024, 06:17 PM IST

1

साल 2024 का मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब रिया सिंघा ने अपने नाम किया था. वहीं इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

2

मिस यूनिवर्स 2024 की विनर रिया सिंघा अयोध्या की रामलीला का हिस्सा बन गई हैं और वो मां सीता का किरदार निभाएंगी. इसको लेकर रिया काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा 'यह साल कई मायनों में मेरे लिए बहुत खास है. भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से विश्व की सबसे बड़ी रामलीला, अयोध्या की रामलीला में मां सीता का किरदार निभाने का मौका मिला. मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं.'

3

रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और अभी महज 19 साल की हैं. रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं और सिर्फ 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था.

4

अयोध्या में रामलीला का आयोजन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा. ये रामलीला नेशनल हाईवे स्थित श्री राम ऑडिटोरियम में की जाएगी. जिसके देखते हुए वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक भूमि पूजन भी संपन्न हो चुका है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस रामलीला में भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में दिखाई देंगे तो वहीं मनोज तिवारी बाली के रोल में दिखाई देंगे. 

5

रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. फिलहाल लोग उन्हें सीता के किरदार में देखने के लिए उत्सुक हैं.