Photos: हिंदी-इंग्लिश के साथ-साथ कई अन्य भाषाएं भी मक्खन की तरह बोल लेते हैं ये Bollywood सितारे
बॉलीवुड की गलियां टेलेंट से भरी पड़ी हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अलग-अलग फील्ड में भी हाथ आजमा रहे हैं.
| Updated: Mar 02, 2022, 08:20 PM IST
1
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का योगदान अतुल्य है. बिग बी दशकों से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते आए हैं. बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू भी धाराप्रवाह बोल लेते हैं. इसके अलावा उन्हें थोड़ी बहुत बंगाली भाषा की भी समझ है.
2
इंडस्ट्री में रोमांस किंग के नाम से पहचान बनाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. किंग खान ने अपने फैंस के दिलों में जो जगह बनाई है, उसे शायद री कोई और ले पाए. अमिताभ बच्चन की तरह शाहरुख को भी हिंदी के अलावा कई और भाषाओं की समझ है. इनमें अंग्रेजी, उर्दू और कन्नड़ भाषाएं शामिल हैं. इसके साथ ही अतीत में वो कई जर्मन स्पीकर्स के साथ भी काम कर चुके हैं.
3
बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण कोंकणी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और बंगाली भाषा मक्खन की तरह बोल लेती हैं.
4
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ अपने निडर अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं बात अगर भाषाओं की करें तो एक समय ऐसा भी था जब कंगना अंग्रेजी बोलने में काफी एवरेज थीं लेकिन समय के साथ उन्होंने इस पर अपनी पकड़ हासिल कर ली. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कंगना फ्रेंच भाषा भी बोल लेती हैं.
5
आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ इंडियन फैमिली से तालुकात रखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को 9 भाषाएं बोलनी आती हैं. ऐश्वर्या हिंदी, तमिल, बंगाली, इंग्लिश, मराठी, तेलुगु, तुलु, कन्नड़ और उर्दू बोल लेती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कुछ स्पेनिश भाषी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
6
आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली असिन एक्टर होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर भी हैं. मौजूदा समय में वो हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, इटेलियन और फ्रेंच भाषा धाराप्रवाह बोल लेती हैं.
7
बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में विलन की भूमिका निभाने वाले आशीष विद्यार्थी एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्मों के द्वारा बल्कि समाज में अपने अच्छे कार्यों के लिए भी ख्याति पाई है. अभिनेता को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा की भी बेहतरीन समझ है. आशीष विद्यार्थी ने अपने करियर में लगभग सभी भाषाओं में 234 से अधिक फिल्मों में काम किया है.