9 से 5 की नौकरी से हुए परेशान , तो इन 5 हल्की फुल्की Web Series को Weekend में निपटा लें
OTT पर कई ऐसी हल्की-फुल्की वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ एंन्जॉय कर सकते हैं. तो अगर आप भी इस वीकेंड चिल करना चाहते हैं तो इन शोज को जरूर देख डालें.
प्राइम वीडियो पर आप पंचायत के सारे सीजन देख सकते हैं. इस हल्की फुल्की सीरीज को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी साल इसका तीसरा सीजन भी आया जो ओटीटी पर धमाल मचा रहा है. इसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
2
ये मेरी फैमिली वेब सीरीज के कई सीजन आ चुके हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है जो 1990 के दशक में सेट है. इसे Amazon Mini TV पर फ्री में देख सकते हैं.
3
गुल्लक के चार सीजन आ चुके हैं. इसे आप SonyLIV पर देख सकते हैं. इसका चौथा सीजन इसी साल आया है था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ये मिडिल क्लास परिवार की कहानी दिखाता है.
4
ये वेब सीरीज आपको कॉलेज के दिनों में वापस ले जाएगी. इसे आप Prime Video पर देख सकते हैं. इसके 4 सीजन आ चुके हैं. इसमें दिखाया गया था कि स्टूडेंट्स फाइनल ईयर में पहुंच गये हैं और अब प्लेसमेंट की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.
5
अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले जाकिर खान ने चाचा विधायक हैं हमारे से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसमें वो रॉनी भैया की भूमिका में हैं, जो एक ऐसा युवक है जो सम्मान और प्रभाव पाने के लिए अपने चाचा के स्थानीय विधायक (विधानसभा सदस्य) होने के बारे में झूठ बोलता है. इसे अमेजन मिनीटीवी पर देखा जा सकता है.