Bhool Bhulaiyaa 3 का टाइटल ट्रैक गाने वाले Pitbull की नेटवर्थ जानते हैं क्या?

Bhool Bhulaiyaa 3 का टाइटल ट्रैक जबसे रिलीज हुआ है ये चर्चा में बना हुआ है. इस गाने में नीरज श्रीधर और दिलजीत दोझांस सहित इंटरनेशनल रैपर Pitbull की भी आवाज है. ऐसे में पिटबुल भी भारत में सुर्खियां बटोर रहे हैं.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 19, 2024, 05:51 PM IST

1

भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इस गाने में वर्ल्ड फेमस रैपर पिटबुल की भी आवाज है. कहा गया कि पिटबुल ने इस गाने के लिए टी-सीरीज के साथ कोलैब करने के लिए उन्होंने एक हफ्ते में हामी भर दी थी. खास बात ये है कि उन्होंने ये ट्रैक मियामी में एक तूफान के दौरान रिकॉर्ड किया था. 

2

पिटबुल का असली नाम आर्मंडो क्रिश्चियन पेरेज है. उन्हें मिस्टर 305 या मिस्टर वर्ल्डवाइड के नाम से भी जाना जाता है. वो एक अमेरिकी रैपर, सिंगर और एक्टर भी है. उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपना करियर शुरू किया था और कई हिट गाने गाए थे. 

3

celebrity net worth.com की मानें तो पिटबुल की कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर है. पिटबुल आज दुनिया के सबसे पॉपुलर म्यूजिक आर्टिस्ट में से एक हैं और दुनियाभर में उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.

4

कहा जा रहा है कि पिटबुल ने भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक को गाने के लिए टी-सीरीज के साथ कोलैब करने के लिए एक हफ्ते में हामी भर दी थी. खास बात ये है कि उन्होंने ये ट्रैक मियामी में एक तूफान के दौरान रिकॉर्ड किया था. 
 

5

उन्होंने अपना स्टेज नेम पिटबुल इसलिए रखा क्योंकि ये एक कुत्ते की प्रजाति होती है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने लिए यही नाम इसलिए चुना क्योंकि पिटबुल प्रजाति के कुत्ते एक बार जिस भी चीज को पकड़ लेते हैं उसे फिर छोड़ते नहीं है. वो लगातार लड़ते हैं बिना हार माने. वो भी ऐसे ही हैं.