Nutan ने अपनी शादी बचाने के लिए संजीव कुमार को मारा था थप्पड़!
आज 21 फरवरी के दिन सभी लोग भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में एक नूतन को याद कर रहे हैं.
नूतन का जन्म 4 जून, 1936 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता कुमारसेन समर्थ एक जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और कवि रहे हैं और मां शोभना समर्थ एक्ट्रेस थी. फिल्मी परिवार में जन्म लेने के बाद नूतन ने बचपन में ही मन बना लिया था कि वह एक्ट्रेस ही बनेंगी. महज 14 साल की उम्र में (1950) नूतन ने फिल्म 'हमारी बेटी' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की. उस फिल्म को ए ग्रेड फिल्म की कैटगरी में रखा गया था जिस वजह से उनके माता-पिता ने उनकी पहली फिल्म नहीं देखने दी.
रजनीश ने नूतन से शादी बचाने के लिए शर्त रखी कि अगर वह सही हैं तो वह फिल्म शूटिंग पर संजीव कुमार को एक थप्पड़ मारे. फिल्म सेट पर नूतन ने पहले संजीव कुमार से दोनों के रिश्ते पर चल रही गॉसिप के बारे में पूछा और फिर उन्हें थप्पड़ लगा दिया. जैसे ही नूतन ने संजीव कुमार को थप्पड़ मारा वह हैरान रह गए और नूतन वहां से चली गईं.एक इंटरव्यू में नूतन ने इस घटना पर बात करते हुए कहा था कि उस समय तो इस बात को लेकर उन्हें पछतावा हुआ लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि संजीव कुमार खुद ही इस अफवाह को फिल्म इंडस्ट्री में फैला रहे थे. जिसके बाद मुझे कोई पछतावा नहीं हुआ.