Box Office Report: जिगरा से लेकर वेट्टैयन और देवारा तक, कमाई के मामले में कौन किससे आगे, यहां जानें

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों South से लेकर Bolywood की फिल्मों का जलवा देखने को मिला है. यहां जानें किस मूवी ने कितनी कमाई कर डाली है.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 17, 2024, 12:05 PM IST

1

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर एक्शन थ्रिलर वेट्टैयान बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 7 दिनों में इसने दुनियाभर में 275 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. फिल्म ने पहले दिन 77.90 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 45.26 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 47.87 करोड़ रुपये, चौथे दिन 41.32 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 27.80 करोड़ रुपये, छठे दिन 24.16 करोड़ रुपये और सातवें दिन 20.58 करोड़ रुपये कमाए.

2

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिगरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, आलिया भट्ट स्टारर का छठा दिन निराशाजनक रहा, जिसने 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. ये अब 21.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इसके टिकने की कोई उम्मीद नहीं है.

3

राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने बुधवार को 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. छह दिनों में देश में फिल्‍म की कुल कमाई 25.15 करोड़ रुपये है. अपने पहले हफ्ते में अब 27 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती हुई दिख रही है.

4

जूनियर की फिल्म देवरा इस साल की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक रही है. जूनियर एनटीआर की देवरा फिल्म ने अपने 20वें दिन दुनिया भर में 412.75 करोड़ रुपये कमाए. जल्द ये भारत में 300 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी.

5

सैकनिल्क की मानें तो मार्टिन ने पहले दिन लगभग 6.7 करोड़ से शुरुआत की थी. अपने छठे दिन (बुधवार) मार्टिन ने भारत में सभी भाषाओं में लगभग 64 लाख की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 18.54 करोड़ रुपये हो गई.