Brahmastra और Ponniyin Selvan ही नहीं इन फिल्मों का भी बजट सुन हिल जाएगा दिमाग, पानी की तरह मेकर्स बहा रहे पैसा
साल 2022 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं तो कई रिलीज होने वाली हैं. कुछ ऐसी फिल्में आ रहीं हैं जिनपर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है.
सौभाग्या गुप्ता | Updated: Sep 06, 2022, 02:30 PM IST
अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र को 410 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया था, जिसमें फिल्म के प्रमोशन की लागत तक शामिल थी. इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर डाली थी. ये साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.पहले ब्रह्मास्त्र का बजट सिर्फ 150 करोड़ रुपए था, लेकिन बढ़ते-बढ़ते ये 410 करोड़ रुपये हो गया. ब्रह्मास्त्र का बजट इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि ये पूरी फिल्म VFX और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' की शानदार सफलता के बाद फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. 'पुष्पा' के सीक्वल में भी पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आएंगे. इनके अलावा, फहद फासिल भी एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में धमाल मचाएंगे. ये फिल्म करीब 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनाई जा रही है.
प्रभास, दीपिका पादुरोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की भी काफी काफी चर्चा है. इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है. ये अक्टूबर, 2023 या जनवरी 2024 में रिलीज होगी. ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसको तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.