1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्मे दीप सिद्धू की पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, एक्टिंग में करियर बनाना उनकी पहली च्वाइस नहीं थी. दीप ने कुछ समय के लिए लॉ की पढ़ाई भी की है लेकिन किंगफिशर मॉडल हंट अवॉर्ड जीतने के बाद वो फिल्म लाइन से जुड़ गए.
2
एक वकील के तौर पर उन्होंने सहारा इंडिया परिवार में लीगल एडवाइजर और ब्रिटिश लॉ फर्म Hammonds में भी काम किया है. वो बालाजी टेलीफिल्म्स की लीगल टीम के सदस्य भी सदस्य भी रह चुके हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर ने ही उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने की सलाह दी थी.
3
दीप सिद्धू ने 2015 में फिल्म 'रमता जोगी' से डेब्यू किया था जिसे अभिनेता धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था. वहीं, सिद्धू को पहचान मिली 2018 में आई फिल्म 'जोरा दा नंबरिया' से. इस फिल्म में वो एक यंग गैंगस्टर के रोल में दिखाई दिए थे.
4
दीप सिद्धू को गुरदासपुर के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का करीबी माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता के लिए चुनाव प्रभारी का काम भी कर चुके हैं. हालांकि, किसान आंदोलन में लगे आरोपों के बाद सनी देओल ने सिद्धू से दूरी बना ली थी और किसान यूनियनों ने भी उन पर प्रतिबंध लगा दिया था.
5
दीप इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहते थे और वो देश से जुड़े मुद्दों पर खुलकर राय जाहिर करते दिख जाते थे. दीप सिद्धू ने बीते साल अपना एक मोर्चा भी खोला था जिसे उन्हें 'वारिस पंजाब दे' नाम दिया था.