PHOTOS: फरहान था John Abraham का असली नाम, कभी चेहरे पर थे कई दाग और निशान
जॉन अब्राहम आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुछ फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं तो कुछ अपने इस फेवरेट स्टार के बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं-
मॉडलिंग और फिल्मों में आने से पहले जॉन मीडिया प्रोफेशनल के तौर पर काम करते थे. वैसे जॉन ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले John Abraham ग्लेडरेग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट 1999 के विजेता बन चुके थे. इसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए.
एक्टिंग के अलावा वो Sports, Fitness, Gadget, Automobile, Animal Rights जैसे क्षेत्रों से भी जुड़े हैं. वह एक वेजिटेरियन हैं और एनिमल राइट्स को लेकर अपनी राय रखते रहे हैं. ज्यादातर लोग ये भी नहीं जानते कि उनका JA Clothes नाम से एक फैशन लाइन भी है. जॉन ने 18 साल की उम्र में अपनी पहली बाइक खरीदी थी. अब उनके पास 18 बाइक्स हैं. उन्हें अपनी बाइक्स से इतना प्यार है कि वो उनकी देखभाल भी खुद ही करते हैं.
एक एक्टर जब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनता है तो उसका एक नया टैलेंट सामने आता है. जॉन साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से प्रोड्यूसर बने और उनकी ये पहली ही फिल्म सुपरहिट रही. उनकी प्रोडक्शन कंपनी जॉन अब्राहम इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने शूजित सरकार की मद्रास कैफे को भी प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म भी क्रिटिक्स ने काफी सराही थी.