Entertainment Weekly: भारतीय फिल्म के सेट पर पहुंची थीं Queen Elizabeth II, जानिए इस हफ्ते की Trending खबरें

ये हफ्ता Entertainment जगत के लिए काफी शानदार रहा. इस हफ्ते कई खबरों ने सुर्खियां बटोरीं और कई सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Sep 10, 2022, 04:22 PM IST

1

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ अब हमारे बीच नहीं रहीं. 96 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. क्वीन ने करीब 70 साल तक राज किया. इस दौरान वो 3 बार भारत का दौरा भी कर चुकी हैं. साल 1997 में जब ब्रिटेन की महारानी ने भारत का दौरा किया था तो वो चेन्‍नई स्थित एमजीआर फिल्‍म सिटी में साउथ एक्टर कमल हासन की फिल्म 'मरुधानयागम' के सेट पर पहुंची थी. तब उन्होंने सेट पर 20 मिनट बिताए थे. उस समय 80-85 करोड़ रुपये के बजट के साथ भारत के इतिहास की ये सबसे महंगी फिल्म बताया गई थी. हालांकि पैसों की कमी की वजह से फिल्म रुक गई थी और आज 25 साल बाद तक रुकी ही हुई है.

2

2007 में ब्रिटिश टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर का पांचवां सीजन जीतने के बाद शिल्पा शेट्टी ने क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की थी, जिसकी एक फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. 

3

9 साल में बनीं अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र थिएटर्स में रिलीज हो गई है.  दुनियाभर में फिल्म तकरीबन 8000 स्क्रींस पर उतारा गया है, जिसमें से 5000 भारत में ही हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में घिरी रही और इसको लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुईं. फिलहाल फिल्म की बात करें तो सिनेमा एक्सपीरिएंस के मामले में ये हॉलीवुड को टक्कर देती है. वहीं VFX के मामले में इसे भारतीय सिनेमा की बेस्ट फिल्म कहें तो गलत नहीं होता. ये एक आलीशान फिल्म है. मेगा बॉलीवुड प्रोजेक्ट की हर बात है इस फिल्म में.

4

ये हफ्ता फिल्मी लवर्स के लिए काफी शानदार रहा. इस हफ्ते कई फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए. सबसे पहले बात करेंगे मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की. मणिरत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेलवन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया हैं. फिल्म में 10वीं सदी के चोलों के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा साउथ फिल्मों के स्टार विक्रम समेत कई और कलाकार मौजूद हैं. ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

5

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मचअवेटिड मूवी 'विक्रम वेधा'का धमाकेदार ट्रेलर भी सामने आ चुका है .फिल्म में ऋतिक रोशन गैंगस्टर बने हैं तो वहीं, सैफ अली खान एक पुलिस वाले के किरदार में हैं. ये फिल्म भी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

6

इस हफ्ते  कुछ और बड़ी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं. अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है. गुडबाय एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको कॉमेडी का भी भरपूर डोज मिलेगा. साथ ही इस फिल्म में आपको फैमिली से जुड़े इमोशन्स नजर आएंगे. ये फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

7

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर इस हफ्ते सामने आया है. फिल्म की कहानी एक यंग फीमेल बाउंसर के इर्द-गिर्द घुमती है. यह फिल्म 23 सितंबर को हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

8

सनी देओल की फिल्म 'चुप:रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. सनी देओल के साथ फिल्म में दुलकर सलमान नजर आएंगे. 

9

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड का भी ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म थैंक गॉड में जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन देखने को मिल रहा है. 

10

द कपिल शर्मा शो का नया सीजन काफी चर्चा में है. इस शो से जुड़े तमाम बड़े कॉमेडियन और कलाकारों ने एक एक कर शो छोड़ दिया है. पहले कृष्णा अभिषेक फिर भारती सिंह और अब शो में चंदू चायवाले का किरदार निभाते आ रहे चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया है. हैरानी की बात ये है कि वो शो का लेटेस्ट प्रोमो शूट भी कर चुके थे और ये प्रोमो रिलीज भी हो चुका था लेकिन अचानक उनेहोंने शो से हाथ पीछे खींच लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चंदन प्रभाकर सालों से चंदू चायवाले का किरदार निभाते आ रहे हैं वो इससे बोर हो चुके हैं. यही वजह है कि अब उन्होंने इससे थोड़ा ब्रेक लेने का मन बनाया है.