ये 5 स्टार किड्स फिल्मों में रहे फ्लॉप, आज चला रहे हैं करोड़ों का बिज़नेस

फिल्म इंडस्ट्री पर हमेशा स्टार किड्स या दूसरी फेमस पर्सनैलिटीज़ के बच्चों को ज़्यादा मौके देने का आरोप लगता है.

उर्वशी नौटियाल | Updated: Dec 01, 2021, 05:52 PM IST

1

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और दिल तो पागल है में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने के बाद, उदय चोपड़ा ने साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से एक्टिंग की शुरुआत की. ये फिल्म एक बड़ी हिट रही. क्रिटिक्स ने उदय चोपड़ा की खूब तारीफ की. लेकिन ये तारीफ उन्हें सफल एक्टिंग करियर न दे सकी. मोहब्बतें के बाद उदय ने धूम, नील एंड निकी, मेरे यार की शादी है जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद उदय चोपड़ा ने साल 2011 में लॉस एंजिल्स में YRF एंटरटेनमेंट की शुरुआत की. अब उदय हॉलीवुड फिल्में प्रोड्यूस करते हैं. कुछ समय पहले वो हॉलीवुड हिल्स में अपने 25 करोड़ रुपए के शानदार विला को लेकर चर्चा में थे.

2

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना के लिए फिल्मी राह इतनी आसान नहीं थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उन पर सबकी निगाहें थीं. ऐसे में उन्हें खुद को साबित करना था. ट्विंकल ने बादशाह, मेला जैसी कुछ फिल्मों में अच्छी परफॉर्मेंस दी, लेकिन बतौर एक्ट्रेस सफल नहीं रहीं. जल्द ही उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड की राह छोड़ बतौर लेखक शुरुआत करने की सोची. अब वो अखबारों के लिए कॉलम लिखती हैं, नॉवल लेखक हैं (मिसेज़ फनी बोन), प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विंकल की 'द व्हाइट विंडो' नाम की एक इंटीरियर डिज़ाइनिंग कंपनी है. इसके अलावा वे ग्लोबल लाइफ स्टाइल ब्रांड, Kohler की अंबेसडर हैं.
 

3

जैकी भगनानी ने साल 2009 में फिल्म 'कल किसने देखा' से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने वेलकम 2 कराची, यंगिस्तान, मित्रों, FALTU जैसी फिल्मों में काम किया. बतौर एक्टर वो मुकाम हासिल न कर पाने के बाद जैकी ने प्रोडक्शन में हाथ आज़माया. जैकी बेल बॉटम, कुली नंबर वन जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. इसके अलावा, जैकी का म्यूज़िक लेबल भी है. खबर है कि इस लेबल ने दर्शन रावल, तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल जैसे सिंगिंग स्टार्स के साथ टाइ-अप किया है.
 

4

अगर कहा जाए कि हरमन बवेजा को एक ड्रीम लॉन्च मिला था तो कुछ गलत नहीं होगा. वो अपने बैनर तले आई फिल्म '2050' से पर्दे पर आए. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म थी. इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं. सब कुछ परफेक्ट था, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही उनकी तुलना ऋतिक रोशन से होने लगी थी. सभी को फिल्म आने का इंतज़ार था, लेकिन बात नहीं बनी. हरमन ने 'व्हाट्स यौर राशी', 'ढिश्कियाऊं' , और 'विक्टरी' जैसी फिल्में कीं. लेकिन ये उन्हें कोई कामयाबी नहीं दिला पाईं. इसके बाद हरमन ने बिज़नेस करने की सोची और हेल्थ और फिटनेस में अपनी दिलचस्पी को देखते हुए सप्लिमेंट ब्रांड लॉन्च किया. हरमन की इस ब्रांड का नाम 'क्विक बर्न प्लस' है. इसमें आपको हर तरह के हेल्थ सप्लिमेंट मिल सकते हैं. मिड डे की खबर के मुताबिक हरमन की एक पोकर टीम भी है. यह राज कुंद्रा के पोकर टूर्नामेंट मैच, इंडिया पोकर लीग में खेलती है.
 

5

तुषार कपूर ने साल 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से शुरुआत की. वो बतौर लीड तो कोई छाप नहीं छोड़ पाए, लेकिन सपोर्टिंग स्टार के तौर पर उन्होंने गोलमाल जैसी हिट सीरीज़ दी. इसके अलावा, उन्हें डर्टी पिक्चर और शूट आउट लोखंडवाला में भी खूब पसंद किया गया. धीरे-धीरे तुषार ने प्रोडक्शन की तरफ कदम बढाए और नई शुरुआत की. तुषार का यह फैसला सही साबित हुआ. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' प्रोड्यूस की.