120 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाला ये एक्टर कंस बनकर हुआ था मशहूर

गोगा कपूर ने अपने करियर के दौरान 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनके निभाए विलेन के किरदार काफी पॉपुलर हुए.

हिमानी दीवान | Updated: Dec 14, 2021, 01:06 PM IST

1

गोगा कपूर का जन्म पंजाब के गुजरांवाला में 15 दिसंबर 1940 को हुआ था. अब गुजरांवाला पाकिस्तान का हिस्सा है, लेकिन गोगा कपूर का अभिनय और उनके किरदार भारतीय सिनेमा का अहम हिस्सा हमेशा थे और रहेंगे. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके अभिनय की दुनिया और जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.

2

गोगा कपूर ने कई अंग्रेजी नाटकों में भी काम किया. ये उनके करियर का शुरुआती दौर था. अंग्रेजी नाटकों में काम करते हुए वह धीरे-धीरे एक थियेटर एक्टर के तौर पर स्थापित हो गए. जब उनके अभिनय की तारीफ होने लगी और उन्हें पहचान मिलने लगी, तब उन्हें फिल्म 'ज्वाला' में अहम रोल मिला. ये फिल्म सन् 1971 में रिलीज हुई थी. 
 

3

कई क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने के बाद वह बॉलीवुड की दुनिया में वापस आए. उनकी वापसी हुई बॉलीवुड फिल्म एक कुंवारी एक कुंवारा से. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल किया था. इसके बाद उन्हें ज्यादातर विलेन के ही किरदार मिले. अपने करियर के दौरान उन्होंने 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 

4

गोगा कपूर के करियर का सबसे अहम रोल साबित हुआ -कंस. महाभारत में जब उन्होंने कंस की भूमिका निभाई तो वह रातोंरात अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने लगे. खुद गोगा कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन्हें असलियत में कंस समझने लगे थे और उनसे अक्सर ये सवाल भी पूछे जाते थे कि उन्होंने अपनी बहन देवकी के साथ बुरा बर्ताव क्यों किया.
 

5

3 मार्च 2011 को गोगा कपूर का मुंबई में निधन हुआ था. वह 70 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी तीन बेटियां हैं. इनमें से एक पायल गोगा कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पापा से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं.