Happy Birthday Rajesh Khanna: वो पांच डायलॉग जो जिंंदगी जीना सिखाते हैं

राजेश खन्ना की अदाकारी से लेकर उनके डायलॉग्स तक उनके अभिनय का पूरा सफर ऐसा है कि उसकी दिल पर गहरी छाप छूट ही जाती है.

| Updated: Dec 29, 2021, 12:52 PM IST

1

राजेश खन्ना की फिल्म बावर्ची साल 1972 में आई थी. इसका निर्देशन मशहूर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. राजेश खन्ना के अलावा जया भादुड़ी, असरानी भी इस फिल्म में थे.

2

अवतार 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना आजमी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. यह 80 की दशक की हिट फिल्मों में से एक थी जिसने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

3

साल 1972 में आई फिल्म अमर प्रेम राजेश खन्ना की यादगार फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म में अदाकारा शर्मिला टैगोर थीं और निर्देशन शक्ति सामंत ने किया था.

4

साल 1970 को आई राजेश खन्ना की एक और फिल्म सफ़र भी उनकी बेहतरीन अदाकारी का नमूना थी. इस फिल्म को लिखा और निर्देशित असित सेन ने किया था. राजेश खन्ना के साथ मुख्य भूमिका में शर्मिला टैगोर थीं. ये फिल्म राजेश खन्ना की लगातार 17वीं हिट फिल्म थीं.

5

राजेश खन्ना की आनंद बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. आनंद साल 1971 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अमिताभ और राजेश खन्ना की जोड़ी ने ऐसा कमाल किया, जो आज भी लोगों के जेहन में ज़िंदा है.