Sakshi Tanwar:एग्जाम में पास नहीं हुईं तो एक्टिंग में ली एंट्री, आमिर खान भी हैं इनके फैन

टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट बनेगी तो साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)का नाम इसमें टॉप पर होगा.  90 के दशक से लेकर आज तक वह अपनी एक्टिंग और हुनर से हर दिल की जीतती आ रही हैं. आज साक्षी तंवर का बर्थडे है और इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों को याद करना जरूरी है-

| Updated: Jan 12, 2022, 09:15 AM IST

1

छोटे परदे पर टीवी शो 'कहानी घर-घर की' से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की. अब वह फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक हर प्लेटफॉर्म पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुकी हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस सफर की शुरुआत उन्होंने बतौर एंकर की थी. वह दूरदर्शन के शो अलबेला सुर मेला में एंकर थीं.

2

सम्मान एक अधिकार नाम के एक शो का उन्होंने निर्देशन भी किया था.  वह एक प्रोडक्शन कंपनी में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि टीवी की दुनिया में उनकी एंट्री 'अलबेला सुर मेला' के जरिए हुई थी. इस शो में एंकर के तौर पर उन्हें देखकर ही एकता कपूर ने उन्हें कहानी घर-घर की जैसे शो में लीड रोल के लिए चुना था. साक्षी तंवर ने अपने एक इंटरव्यू में एक बार कहा था कि उन्हें एकता कपूर से डांट भी पड़ती थी और एक सीन खराब होने पर ही एकता काफी नाराज हो जाती थीं. उनसे सभी लोग घबराते थे.

3

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो साक्षी तंवर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती थीं, लेकिन वह एंट्रेस एग्जाम में पास नहीं हो पाई थीं. इसके बाद उनका मुंबई आना हुआ और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का सोचा. 
 

4

एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले वह दिल्ली के Taj Palace Hotel में बतौर सेल्स ट्रेनी काम करती थीं. रिपोर्ट बताती है वह एक क्लॉथ एंड एसेसरी कंपनी में 900 रुपये स्टाइपेंड पर भी काम करती थीं.
 

5

टीवी की दुनिया में वह 'कहानी घर-घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शोज की वजह से जानी जाती हैं. फिल्मी दुनिया में आमिर खान के अपोजिट फिल्म दंगल और सनी देओल के साथ मोहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी. दंगल फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने उनकी काफी तारीफ की थी. आमिर का कहना था कि साक्षी एक ही टेक में परफेक्ट सीन दे देती हैं. वह कमाल की एक्ट्रेस हैं.
 

6

साक्षी तंवर ने अभी तक शादी नहीं की है. वह एक सिंगल मदर हैं. साल 2018 में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था और उसका नाम द्वितिया रखा. वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं.