करिश्मा कपूर नहीं, ये है कपूर खानदान की वो बेटी जिसने सबसे पहले ली फिल्मों में एंट्री

ज्यादातर लोग मानते हैं कि करिश्मा कपूर ही कपूर खानदान की पहली बेटी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. जबकि ये सच नहीं है.

डीएनए हिंदी: संजना कपूर जाने-माने अभिनेता स्वर्गीय शशि कपूर की बेटी हैं. उन्होंने सन् 1981 में आई फिल्म '36 चौरंगी लेन' से बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म संजना के पिता शशि कपूर ने प्रोड्यूस की थी. इसमें उनकी मां जेनिफर ने भी काम किया था. इसमें संजना ने अपनी मां के बचपन का किरदार निभाया था. इसके बाद भी संजना ने कई फिल्मों में काम किया.  हालांकि उनका करियर फिल्मों की बजाय थियेटर से ज्यादा प्रभावित रहा.

'हीरो हीरालाल' से 'सलाम बॉम्बे' तक

वह ‘हीरो हीरालाल’ (1989) में मुख्य अभिनेत्री थीं और मीरा नायर की ‘सलाम बांबे’ (1988) में भी नजर आई थीं. लेकिन आखिरकार उन्होंने खुद को पूरी तरह से रंगमंच के लिए समर्पित करने का फैसला किया. उन्होंने कई नाटकों में अभिनय किया और मुंबई के पृथ्वी थिएटर को फिर से जिंदा करने में काम किया जिसकी स्थापना उनके माता पिता ने की थी.

फिर हुई 'जुनून' की शुरुआत

सन् 1993 से 2011 तक संजना ने पृथ्वी थिएटर का संचालन किया. इसके बाद उन्होंने पृथ्वी थियेटर को छोड़कर साल 2012 में ‘जुनून’ नाम से अपने खुद के थिएटर ग्रुप की स्थापना की. यह संगठन रंगमंच के प्रसार और नयी नयी पहलों के माध्यम से कला को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने की दिशा में काम करता है.
 

मिला फ्रांस का सबसे बड़ा सम्मान

संजना कपूर को थिएटर के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए फ्रांसीसी सम्मान ‘शेवलियर दांस आईऑर्दर दे आर्त्स एत दे लेतर्स’ (नाइट ऑफ दी ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) से भी सम्मानित किया जा चुका है.  
 

वाल्मिकी थापर से शादी

संजना की पहली शादी एक्टर-डायरेक्टर आदित्य भट्टाचार्य से हुई थीं. ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली. इसके बाद उन्होंने टाइगर संरक्षण से जुड़े रहे वाल्मिक थापर से दूसरी शादी की. संजना और वाल्मिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम है हामिर थापर.

पिता शशि कपूर के साथ

संजना सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय नहीं रहती हैं, लेकिन अक्सर पिता की यादों को शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसी कुछ तस्वीरें हैं, जिनमें पिता और बेटी की खूबसूरत यादें बसी हैं.