trendingPhotosDetailhindi4005267

Hrithik Roshan ने 6 साल की उम्र में किया था डेब्यू, पहली कमाई से खरीदी थीं 10 कार

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन आज यानी कि 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 10, 2022, 09:57 AM IST

एक लंबे समय से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुके ऋतिक के बारे में आप काफी कुछ जानते हैं. उन्हें ग्रीक गॉड का टाइटल मिल चुका है. पहली फिल्म की थी तो शादी के रिश्तों की बाढ़ आ गई थी वगैरह वगैरह लेकिन हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपको न पता हों.

1.6 साल की उम्र में किया था डेब्यू

6 साल की उम्र में किया था डेब्यू
1/5

यूं तो ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ मानी जाती है लेकिन असल में वे साल 1980 में फिल्म आशा के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री ले चुके थे.



2.पहली कमाई थी 100 रुपए

पहली कमाई थी 100 रुपए
2/5

ऋतिक रोशन को 'आशा' में जीतेंद्र के साथ डांस करने के लिए 100 रुपए मिले थे. यह रकम उन्हें उनके दादा जे ओम प्रकाश से मिली थी. इन पैसों से ऋतिक ने 10 हॉटव्हील कार खरीदी थीं. यह उस जमाने में बच्चों की फेवरेट हुआ करती थीं.



3.ऋतिक रोशन नहीं कुछ और हैं

ऋतिक रोशन नहीं कुछ और हैं
3/5

ऋतिक का ऑफीशियल सरनेम रौशन नहीं नागरथ है. निक नेम की बात करें तो सभी उन्हें डुग्गु नाम से पुकारते हैं. यह नाम उनकी दादी ने रखा था क्योंकि वह राकेश रौशन से मिलता-जुलता कोई नाम रखना चाहती थीं. उनका नाम गुड्डु है इसलिए ऋतिक का नाम डुग्गु पड़ा.



4.मिले थे 30,000 प्रपोजल

मिले थे 30,000 प्रपोजल
4/5

साल 2000 के वैलेंटाइन डे पर ऋतिक को तीस हजार प्रपोजल मिले थे. आप अंदाजा लगा सकते हैं ऋतिक ने पहली ही फिल्म से लोगों को कितना इंप्रेस किया था.



5.पहली फिल्म को मिले थे 102 अवॉर्ड

पहली फिल्म को मिले थे 102 अवॉर्ड
5/5

ऋतिक की ‘कहो ना प्यार है’ को 102 अवॉर्ड मिले थे. इसके साथ ही इस फिल्म का नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो गया था. क्योंकि यह इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है जिसे इतने सारे अवॉर्ड मिले.



LIVE COVERAGE