Janhvi Kapoor को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थीं श्रीदेवी, जानें- क्या था उनका सपना?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 6 मार्च को अपना 24वां Birthday सेलीब्रेट करने वाली हैं.

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपनी अलग जगह बना ली है. वहीं, उनके बर्थडे (Birthday) के मौके पर जानें उनकी करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

बेटी का दिया साथ

जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बचपन से ही  जाह्नवी, मां श्रीदेवी की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. श्रीदेवी ने बेटी के सपने को पूरा करने में हमेशा साथ दिया लेकिन वो नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी एक्ट्रेस बनें.
 

श्रीदेवी का सपना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्री देवी चाहती थीं कि उनकी बेटी जाह्नवी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे और डॉक्टर बने.
 

मां के लिए पहली फिल्म

जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के बेहद करीब थीं और उनके निधन के बाद वो बुरी तरह टूट गई थीं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'धड़क' मां श्रीदेवी को डेडीकेट की थी.
 

स्कूल के बाद ही एक्टिंग

जाह्नवी कपूर ने अपनी पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की है. स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने एक्टिंग कोर्स किया था. 

आने वाली फिल्में

जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्मों में 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' शामिल हैं.