आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिगरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, आलिया भट्ट स्टारर का छठा दिन निराशाजनक रहा, जिसने 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. ये अब 21.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इसके टिकने की कोई उम्मीद नहीं है.
2
राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने बुधवार को 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. छह दिनों में देश में फिल्म की कुल कमाई 25.15 करोड़ रुपये है. अपने पहले हफ्ते में अब 27 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती हुई दिख रही है.
3
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन: द हंटर 10 अक्टूबर को तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा वेट्टियान में राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह और फहाद फासिल जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
4
सैकनिल्क की मानें तो मार्टिन ने पहले दिन लगभग 6.7 करोड़ से शुरुआत की थी. अपने छठे दिन (बुधवार) मार्टिन ने भारत में सभी भाषाओं में लगभग 64 लाख की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 18.54 करोड़ रुपये हो गई.
5
म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि इस फिल्म से लोगों को ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं.