कौन हैं तेजस्वी प्रकाश जिन्होंने जीता Bigg Boss 15 का ताज? ट्रॉफी लेकर सबसे पहले पहुंची माता-पिता के पास

सन् 2012 में टीवी की दुनिया में डेब्यू करने वाली तेजस्वी प्रकाश अब बिग बॉस -15 की विनर बनकर हर घर में चर्चित हो गई हैं.

| Updated: Jan 31, 2022, 12:09 PM IST

1


तेजस्वी के पापा प्रकाश वयंगकर जाने-माने वोकलिस्ट हैं. बिग बॉस के एक एपिसोड में उनकी मम्मी भी बेटे को सपोर्ट करने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आई थीं. उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी थी. 
 

2


तेजस्वी ने सन् 2012 में टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. वह चैनल लाइफ ओके के एक शो में नजर आई थीं. साल 2012 में ही वह कलर्स टीवी के सीरियल 'संस्कार धरोहर अपनों की' में नजर आई थीं. वह पॉपुलर हुईं रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' से 
 

3


नागिन शो के सभी फैन इन दिनों इस सोच में होंगे कि इस बार नागिन का रोल कौन करेगा. उनके लिए जवाब है- तेजस्वी प्रकाश. बिग बॉस-15 के ग्रैंड फिनाले में ही यह बात सामने आई कि नागिन के सीजन-6 में लीड रोल तेजस्वी प्रकाश निभाएंगी. 
 

4


बिग बॉस के सीजन-15 में शुरुआत से ही तेजस्वी ने एक मजबूत छवि बनाई.  हर टास्क को निभाया और घर के अंदर उनकी दोस्ती भी अच्छी तरह निभीं. शमिता शेट्टी, उमर रियाज और राखी सावंत के साथ कई बार उनके कई झगड़े भी हुए, लेकिन उन्होंने हर लड़ाई और झगड़े के दौरान भी अपनी सहजता औऱ संयम का साथ नहीं छोड़ा.
 

5


बिग बॉस के इस सीजन में तेजस्वी और करन का रिलेशन भी बनता नजर आया. उनके फैंस को भी उनकी जोड़ी काफी पसंद आई. उन्हें कपल नेम 'तेजरन' भी मिला.