Lucknow Special: वो 5 सुपरहिट फिल्में, जिनकी नवाबों के शहर में हुई थी शूटिंग
Lucknow Special: बॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनकी नवाबों के शहर लखनऊ में शूटिंग हुई है. आज बात करते हैं ऐसी ही चुनिंदा फिल्मों की जिनकी शूटिंग इस शहर में हुई है.
1981 में आई फिल्म उमराव जान में रेखा लीड रोल में थीं. रेखा ने यूं तो कई किरदार निभाए हैं पर इस फिल्म और रोल ने एक्ट्रेस के करियर को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. ये असली उमराव जान की कहानी पर बनी थी. ये फिल्म लखनऊ के अलाना फैजाबाद और मलिहाबाद में भी शूट हुई थी.
2
गदर: एक प्रेम कथा (2001) और गदर 2 (2023), दोनों ही शहर में बड़े पैमाने पर शूट की गई हैं. पहली फिल्म में पाकिस्तान के लाहौर वाले पार्ट की शूटिंग लखनऊ में ही हुई थी. इसमें लाल पुल और ला मार्टिनियर कॉलेज दिखाया गया है.
3
भारतीय वायुसेना की पहली लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर बनी फिल्म द कारगिल गर्ल की शूटिंग लखनऊ में भी हुई है. दरअसल गुंजन लखनऊ में ही जन्मी थीं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से शहर में बेस बनाने के लिए की गई थी.
4
दोनों फिल्मों की शूटिंग लखनऊ और कानपुर में हुई है. पुराने लखनऊ में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए गए हैं. अगर आप लखनऊ से हैं तो आप इन जगहों को जरूर पहचान लेंगे.
5
इस फिल्म में पुराने लखनऊ की कई झलक देखने को मिली हैं. हवेली से लेकर लेकर सड़कों तक, गुलाबो सिताबो ने शहर की खूबसूरती और बारीकी से दर्शाया है.