फिल्मी है Sharmila Tagore और नवाब मंसूर की लव स्टोरी, इंप्रेस करने के लिए भेजे थे 7 रेफ्रिजरेटर

बॉलीवुड की कई सेलेब्स के रियल लाइफ रोमांस की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. ऐसी ही कहानी थी नवाब शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) ने पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को 1965 में देखा था और इसके बाद ही तय कर लिया था कि शर्मिला के साथ ही वो जिंदगी बिताना चाहते हैं. हालांकि, शर्मिला से हां करवाने के लिए मंसूर ने काफी पापड़ बेले हैं.

7 रेफ्रिजरेटर का किस्सा

मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला की दिलचस्प लवस्टोरी के बारे में उनकी बेटी सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने बताया कि किस तरह मंसूर ने शर्मिला को मनाने के लिए 7 रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किए थे.

जब इंप्रेस नहीं हुईं शर्मिला

सात रेफ्रिजरेटर भेजने से शर्मिला तो इंप्रेस नहीं हुईं तो मंसूर ने लगातार कई महीनों तक उनको गुलाब के फूल भेजे. आखिरकार शर्मिला इंप्रेस हो गईं और रिश्ते के लिए हां कर दी. दोनों ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया था. 
 

ग्रैंड वेडिंग

साल 1968 में दोनों मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की ग्रैंड वेडिंग हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं दो बेटियां सोहा अली खान, सबा खान और एक बेटा सैफ अली खान खान है.
 

पहली गर्लफ्रेंड से किया ब्रेकअप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शर्मिला को डेट करने से पहले मंसूर, एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के साथ रिलेशनशिप में थे. वहीं, जब उन्हें शर्मिला से प्यार हुआ तो मंसूर ब्रेकअप करने सिमी के अपार्टमेंट पहुंचे थे और सारी बातें साफ- साफ कह दी थी. 
 

आई थीं मुश्किलें

शर्मिला टैगोर एक हिंदू परिवार से थीं और मंसूर अली नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते थे. ऐसे में दोनों की शादी में काफी मुश्किलें आई थीं लेकिन दोनों ने ही किसी तरह अपने परिवारों को मना लिया था.