Miss Universe Winner: कौन हैं R'Bonney Gabriel, मिस यूनिवर्स बनने पर प्राइज मनी के अलावा क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑर्लेंअंस शहर में आयोजित 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में मिस यूनिवर्स 2022 की विनर का नाम अनाउंस हो चुका है.

श्रेया त्यागी | Updated: Jan 15, 2023, 11:51 AM IST

1

मिस यूनिवर्स 2022 चुनी गई आर'बोनी गैब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास की रहने वाली हैं. गैब्रिएल पेशे से एक मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. इसके अलावा वह मिस यूएसए जीतने वाली पहली फिलिपिनो अमेरिकी भी हैं. 
 

2

इस साल मिस यूनिवर्स को एक नया ताज पहनाया जाएगा. नए ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने डिजाइन किया है जिसकी कीमत करीब 46 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं. इनमें से 110.83 कैरेट नीलम और 48.24 कैरेट सफेद डायमेंड हैं.
 

3

Miss Universe 2022 बनीं आर'बोनी गैब्रिएल कितनी ईनामी राशि मिली है, इस बारे में तो कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली कंटेस्टेंट को एक लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाती है. 
 

4

इसके साथ ही मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क के मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल तक रहने की सुविधा भी दी जाती है. यहां उनके कपड़ों, मेकअप से लेकर किचन तक, सब कुछ Miss Universe Organisation की तरफ से दिया जाता है. इसके अलावा ऑर्गेनाइजेशन  मिस यूनिवर्स को दुनिया के बेस्ट फोटोग्राफर्स भी उपलब्ध कराती है, जो उनका मॉडलिंग के लिए पोर्टफोलियो तैयार करते हैं. साथ ही उनके ट्रेवल और होटल का सारा खर्चा भी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से ही उठाया जाता है. 
 

5

प्राइज मनी और घर के अलावा मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स की एक पूरी टीम भी दी जाती है. ये टीम उनके मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, जूते, कपड़े, ज्वेलरी और स्किन केयर तक हर चीज का पूरे एक साल तक ख्याल रखती है. 
 

6

इन सभी सुविधाओं के साथ  Miss Universe की कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं. वह Miss Universe Organization की चीफ एंबेसडर होती है. इसी जिम्मेदारी के साथ उन्हें Miss Universe Organization द्वारा आयोजित की जाने वाली हर पार्टी, प्रेस कॉन्फ्रेंस, चैरिटी इवेंट्स इत्यादि को अटेंड करने जरूरी होता है.