भारत को Miss Universe में रिप्रेजेंट करेंगी Divita Rai, 'सोने की चिड़िया' बनकर लगीं बेहद खूबसूरत

Miss Universe पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व इस बार Divita Rai कर रही हैं. देश में लोगों को इस बार भी ताज की पूरी उम्मीद है. जानें दिविता के बारे में

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jan 13, 2023, 01:22 PM IST

1

कर्नाटक की दिविता राय ने मिस डिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था. दिविता राय मुंबई की रहने वाली हैं और उनका जन्म मैंगलोर में हुआ था. 23 साल की दिविता पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं.

2

दिविता राय पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं. दिविता उन्हें अपनी प्रेरणा मानती हैं. उनका कहना है कि सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स के मंच तक पहुंचने के लिए भारत की कई लड़कियों का सपना दिखाया है. सुष्मिता भारत की पहली महिला थीं, जो 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं. 

3

दिविता राय हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने की दिशा में काम करना चाहती हैं. वह कहती हैं कि उनके प्रेरणास्रोत उनके पिता हैं. उन्होंने कहा था कि उनके पिता ने अपने परिवार को चुनौतियों से बाहर निकालने के लिए शिक्षा को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया था. उनका दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा मनुष्य को सशक्त बना सकती है और उन्हें वह सब हासिल करने में मदद कर सकती है जो वे चाहते हैं.