Miss World 2021: कौन हैं पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं Manasa Varanasi?
मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021) में भारत का प्रतिनिधित्व Manasa Varanasi कर रही हैं. मिस यूनिवर्स के बाद अब लोगों की नजरें मिस वर्ल्ड पेजेंट पर हैं.
| Updated: Jul 05, 2022, 11:00 AM IST
1
23 वर्षीय Manasa Varanasi, हैदराबाद की रहने वाली हैं. पिता का ट्रांसफर मलेशिया होने के बाद मानसा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मलेशिया में रहकर की है लेकिन कुछ सालों बाद ही वो भारत लौट आई थीं.
2
Manasa ने 10वीं और 12वी की पढ़ाई के बाद वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. मनसा एक financial information exchange analyst भी हैं.
3
Manasa ने भरतनाट्यम में खास ट्रेनिंग ली है और अब वो साइन लैंग्वेज भी सीख रही हैं. फिटनेस फ्रीक मनसा को योग बाकी किसी फिटनेस एक्सरसाइट से ज्यादा पसंद है.
4
Manasa बताती हैं कि वो अपनी मां, दादी और छोटी बहन से काफी करीब हैं और प्रियंका चोपड़ जोनस उन्हें प्रेरित करती हैं.
5
वो सोशल वर्क के मामले में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए लोगों को इसलिए लिए जागरुक करने की कोशिश में लगी रहती हैं.
6
Manasa बेहद खूबसूरत हैं और उनके सोशल अकाउंट्स को देखें तो वो किसी भी खास ईवेंट पर भरतीय ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं.
7
बता दें कि भारत के अलावा, नौ देश जिन्होंने शीर्ष 10 की सूची में जगह बनाई है, उनमें केन्या, इंग्लैंड, चेक गणराज्य, श्रीलंका, फिलीपींस, अमेरिका, मेडागास्कर, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल जैसे देश शामिल हैं.