Nepal Plane Crash: फोक सिंगर Nira Chhantyal का प्लेन क्रैश में निधन, प्रोग्राम के लिए जा रही थीं पोखरा

Nepal में पोखरा हवाई अड्डे के करीब एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक 68 शव बाहर निकाले गए हैं जिनमें से एक शव फोक सिंगर Nira Chhantyal का है.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jan 15, 2023, 09:29 PM IST

1

नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले एक विमान क्रैश होने से 68 लोगों की मौत हो गई है. येती एयरलाइंस के इस विमान में 72 लोग सवार थे. लोक गायिका नीरा छन्त्याल भी उन 68 यात्रियों में शामिल थीं, जिनकी रविवार को नेपाल में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. 

2

नीरा छन्त्याल की बहन ने इस खबर की पुष्टि की है कि माघ संक्रांति के अवसर पर होने वाले एक कार्यक्रम के लिए पोखरा जाते समय दुर्घटना में लोक गयिका की मौत हो गई है. 

3

यूथ एसोसिएशन सोमवार को पोखरा में पुरुषों और महिलाओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने वाला था और नीरा छन्त्याल इस अवसर पर परफॉर्म करने जा रही थीं. 

4

नीरा छन्त्याल ने अपने आखिरी पोस्ट में माघ संक्रांति की शुभकामनाएं दी थीं. साथ ही उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर की थीं. उससे पहले एक और पोस्ट में नीरा ने लिखा था, "मुझे कल पोखरा में मस्ती करनी है."