काजोल, शहीद शेख और कृति सनोन स्टारर फिल्म दो पत्ती का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में आपको सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिलेगा. ये अक्टूबर में रिलीज हुई थी.
2
सात खून माफ का निर्देशन विशाल भरद्वाज ने किया है और इसमें प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं जिसकी बेहतरीन एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
3
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. इससे पहले साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर हसीन दिलरुबा रिलीज हुई थी जिसने लोगों का दिल जीत लिया था.
4
फिल्म सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी नौकर प्रेम और दीपक डोबरियाल पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं. विक्रांत का किरदार काफी खूंखार और साइको है. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. ये एक सच्ची घटना पर आधारित है.
5
नेटफ्लिक्स पर करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की फिल्म जाने जान एक थ्रिलर मिस्ट्री है जिसे आप देख सकते हैं. इसने नेटफ्लिक्स पर किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
6
अनन्या पांडे की फिल्म कंट्रोल नेटफ्लिक्स पर है. ये एक साइबर थ्रिलर मूवी है जिसका निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है.
7
नेटफ्लिक्स पर आप फिल्म रात अकेली है को देख सकते हैं. इसमें सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ,राधिका आप्टे , श्वेता त्रिपाठी , तिग्मांशु धूलिया , शिवानी रघुवंशी , निशांत दहिया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, इला अरुण , स्वानंद किरकिरे , नितेश कुमार तिवारी जैसे तमाम सितारे हैं.