Priyanka-Nick की तरह सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं बॉलीवुड के ये सितारे, लिस्ट में Aamir Khan भी शामिल

बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपना दम दिखा चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर-अभिनेता निक जोनस ने हाल ही में अपने फैन्स को गुड न्यूज दी है.

| Updated: Jan 24, 2022, 05:57 PM IST

1

बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तीन बच्चों के पिता हैं. शाहरुख और गौरी ने आर्यन और बेटी सुहाना के बाद अपने तीसरे बच्चे अबराम खान के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था. नन्हा अबराम उनकी आंखों का तारा है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अबराम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन्स उसके फोटज-वीडियोज देखना खूब पसंद करते हैं.
 

2

किंग खान के बाद इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का भी नाम शामिल है. आमिर खान और किरण के बेटे आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ था. बच्चे के जन्म के बाद आमिर ने कहा था कि आजाद उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इसके जन्म के लिए उन्होंने कई दिक्कतों का सामना किया है.
 

3

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने 22 नंवबर 2009 को सात फेरे लिए थे. दोनों बेटे वियान राज कुंद्रा के जन्म के बाद पहली बार पैरेंट्स बने. वहीं बेटे के जन्म के आठ साल बाद अचानक खबर आई कि शिल्पा एक बच्ची की मां बन गई हैं. शिल्पा शेट्टी ने साल 2020 में बेटी समीशा का स्वागत किया था. शिल्पा ने बताया था कि वह सरोगेसी से मां बनी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है.

4

एक्ट्रेस सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं. सनी ने सबसे पहले 2017 में निशा कौर नाम की एक बच्ची को गोद लिया था. इसके बाद 2018 में सरोगेसी की मदद से सनी दो जुड़वां बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर की मां बनी थी.
 

5

फिल्ममेकर्स करण जौहर भी सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं. करण जौहर के बच्चों का नाम यश और रूही है. करण ने फरवरी 2017 में अपने बच्चों का स्वागत किया था. आज वे अपनी मां हीरू जौहर के साथ मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं.