आजम अंसारी पर हाल ही में पब्लिक प्लेस पर शांति भंग करने का आरोप लगा है जिसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने रविवार को उन्हें हिरासत में ले लिया था. अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर खबरें भी आ रही हैं. (Photo: Instagram/azam00ansari)
2
रविवार की रात अंसारी अपने सोशल अकाउंट के लिए एक रील शूट कर रहे थे. अंसारी ये शॉर्ट वीडियो घंटाघर के पास खड़े होकर बना रहे थे. ये शहर के सबसे बिजी इलाकों में गिना जाता है. (Photo: Instagram/azam00ansari)
3
वहीं, इस दौरान डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया. (Photo: Instagram/azam00ansari)
4
ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन से आजम अंसारी को धारा 151 के तहत शांति भंग करने के आरोप में चालान भी थमाया गया है. (Photo: Instagram/azam00ansari)
5
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के ये डुप्लीकेट रील वीडियो बनाने के लिए अकसर सड़कों पर रुक-रुक कर शूट किया करते थे. (Photo: Instagram/azam00ansari)
6
वो सलमान की नकल करते हुए शर्टलेस होकर और कई बार पब्लिक प्लेसेस में सिगरेट फूंकते हुए वीडियो बनाते भी दिख जाते थे. (Photo: Instagram/azam00ansari)
7
अंसारी, खुद को सलमान का डुप्लिकेट मानते हैं और उनकी ही तरह कपड़े और हेयरस्टाइल भी रखते हैं. ऐसे में जब वो बीच सड़क पर अपना वीडियो बनाते थे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. (Photo: Instagram/azam00ansari)
8
सलमान खान की नकल करते हुए वीडियो बनाकर अंसारी ने यूट्यूब पर 1,67,000 फॉलोवर्स जुटा लिए हैं और उनके वीडियोज पर कई मिलियन व्यूज भी आसानी से मिल जाते हैं. (Photo: Instagram/azam00ansari)
9
आजम अंसारी लखनऊ से हैं और लोकल लोगों के बीच खासा मशहूर हैं. वो कई ईवेंट्स पर भीड़ जुटाते हुए भी नजर आ चुके हैं. (Photo: Instagram/azam00ansari)
10
आजम अंसारी, यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम पर भी खूब पॉप्युलर हैं. इंस्टा पर अंसारी के 76,800 फॉलोवर्स हैं. आजम लखनऊ में किसी लोकल सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. (Photo: Instagram/azam00ansari)