बता दें कि शाहरुख खान का घर 6 मंजिल का है जिसमें कई बेडरूम हैं. इसके अलावा इसमें लाइब्रेरी से लेकर लिविंग रूम भी है जो कि मन्नत को हकीकत में एक जन्नत बना देता है. इसमें इतना ही नहीं 'मन्नत' में स्विमिंग, जिम, बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट समेत कई सुविधा मौजूद है.
2
शाहरुख खान के लिविंग एरिया की बात करें तो यह किसी महल से कम नहीं दिखता है. दिवाल पर टंगी लग्जरी पेंटिंग्स, हैवी सोफा रूम को काफी दिलचस्प दिखता है.
3
बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक डिजाइनर हैं. मन्नत के हॉल में दिख रही नक्काशियां हर किसी का ध्यान खीचती हैं और इन्हें गौरी खान ने ही डिजाइन किया है.
4
मन्नत में आने वाले मेहमानों के लिए एक खा गेस्ट एरिया भी है. यहां शाहरुख अपने मेहमानों के साथ चाय पीते हैं. यह रूम भी काफी लग्जरी माना जाता है जहां काफी क्लासिक डिजाइन्स की चीजें देखने को मिलती हैं.
5
शाहरुख खान अक्सर अपनी बालकनी पर दिखते हैं. अपनी कोई बड़ी फिल्म की सक्सेस स्टोरी हो या फिर अपना जन्मदिन, शाहरुख अपने बंगले की बालकनी पर जरूर आते हैं जिसे एक गजब का लुक दिया गया है.