B'day Spcl: 100 फिल्मों से रिजेक्ट हुए थे Shahid Kapoor, खाने को भी नहीं होते थे पैसे

अभिनेता Shahid Kapoor 25 फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे. इस खास मौके पर जानें एक्टर ने शुरुआती दिनों में क्या- क्या मुश्किलें झेली थीं.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में 2016 के एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद उनके संघर्ष की कहानी किसी आउट साइडर से कम नहीं थी.

झेली पैसों की तंगी

शाहिद कपूर, अभिनेता पंकज कपूर के बेटे हैं लेकिन उन्होंने अपने दम कर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपने संघर्ष की कहानी बयां की थी. उन्होंने बताया था कि कई बार ऐसा होता था कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे और ऑडिशन पर जाने के लिए किराया तक नहीं होता था. 
 

'ये मेरी सच्चाई है'

शाहिद ने इस इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए कहा था कि 'मैंने वो जिंदगी जी है, जिसके बारे में मैं बात नहीं करता लेकिन, यह मेरी सच्चाई है'.

100 फिल्मों से हुए रिजेक्ट

आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार शाहिद को एक वक्त पर करीब 100 फिल्मों से रिजेक्ट होना पड़ा था. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने पहली बार फिल्म 'इश्क-विश्क' में मौका मिला था. पहली ही फिल्म हिट रही और शाहिद कपूर आगे बढ़ते चले गए.
 

चर्चा में रही पर्सनल लाइफ

शाहिद कपूर की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चाओं में रही थी. करीना कपूर के साथ उनका रिश्ता लंबे समय तक चला था लेकिन बाद में ये एक बेहद खराब ब्रेकअप पर जाकर खत्म हो गया.
 

दो बच्चों के पिता हैं शाहिद

आज शाहिद दो प्यारे बच्चों के पिता हैं. उन्होंने बाकी बॉलीवुड स्टार्स से हटकर अरेंज मैरिज के जरिए मीरा राजपूत को अपनी पार्टनर चुना था.