ऑस्कर 2018 के लिए बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' भेजी गई थी. ये फिल्म काफी जल्द ही रेस से बाहर हो गई थी. वहीं, ऑस्कर के लिए भारत की ओर से इस फिल्म के चयन पर खूब विवाद हुआ था. लोगों का कहना था कि फिल्म का कंटेंट फ्रेश नहीं है बल्कि इसे ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलेट' से कॉपी किया गया है.
2
शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर संजय लीला भंसाली की 'देवदास' एक दौर में खूब पसंद की गई थी लेकिन जब इस ऑस्कर में भेजा गया तो कई लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि उसी साल रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म 'कनाथी मुथमित्तल' को ऑस्कर में भेजना चाहिए था.
3
ऐश्वर्या राय की तमिल फिल्म 'जीन्स' को भी ऑस्कर के लिए भेजा गया था लेकिन लोगों को इस फिल्म का सिलेक्शन पसंद नहीं आया था. कई लोगों ने राम गोपाल वर्मा की 'सत्या' को भेजे जाने की वकालत की थी.
4
शाहरुख खान-रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'पहेली' भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है. वहीं, इस फिल्म के बजाए उसी साल यानी 2005 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'स्वदेश' भेजे जाने की मांग उठी थी.
5
प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और इलियाना डि'क्रूज स्टारर फइल्म 'बर्फी' को ऑस्कर के लिए भेजा गया था. 2012 में आई फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजे जाने के फैसले को जहां एक तरफ कई लोगों ने सपोर्ट किया था वहीं दूसरी तरफ कई लोगों का कहना था कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'पान सिंह तोमर' में से कोई एक फिल्म सिलेक्ट की जानी चाहिए थी.