बिग बॉस 13 में शहनाज गिल नजर आई थीं. उनकी क्यूट हरकतों ने आम लोगों से लेकर सलमान खान को काफी इंप्रेस किया था. शो से बाहर निकलने के बाद शहनाज को सबसे बड़ा मौका मिला सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी काम करना का.
2
शहनाज गिल लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं हैं पर उन्हें अपनी जिंदगी में बहुत सारे स्ट्रगल्स का सामना किया है. उन्होंने बताया था कि घर से भागने के बाद वो पीजी में रहती थीं. उस वक्त उन्होंने नौकरी शुरू की जिसमें उन्हें 15 हजार रुपए मिलते थे. घर वाले फोन करते थे लेकिन शहनाज नहीं उठाती थीं. लेकिन आज उन्हें इस मकाम पर देखकर पूरा परिवार शहनाज पर गर्व करता है.
3
साल 2015 में शहनाज गिल को म्यूजिक वीडियो ‘शिव दी किताब’ में देखा गया, जिसे गुरविंदर बरार ने गाया था. ‘मझे दी जट्टी’ से उन्हें सफलता हासिल हुई और पहचान मिली. बाद में उन्हें गैरी संधु के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो ‘हॉली-हॉली’ में भी देखा गया था.
4
शहनाज गिल खुद को पंजाब की कैटरीना कहती थीं और जब वो बिग बॉस में थीं तो शो के होस्ट सलमान खान भी उन्हें 'पंजाब की कैटरीना कैफ' कहकर बुलाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह कैटीरना की बड़ी फैन हैं. TikTok वीडियोज में वो कैटरीना के गाने और उनकी फिल्म के डायलॉग्स पर शानदार तरीके से बोला करती थीं.
5
शहनाज गिल बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इसी शो के बाद उन्हें पूरे देश में लोग पहचानने लगे. वो हर घर में काफी पॉपुलर हो गई. यहां उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी दोस्त हो गई थी. सिद्धार्थ और शहनाज का साथ फैंस को बहुत पसंद आता है. यहां तक वो उन्हें #SidNaaz भी बुलाते हैं. शहनाज का सफर सिद्धार्थ शुक्ला के बिना अधूरा है. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी शहनाज और सिद्धार्थ काफी करीबी दोस्त बने रहे. हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत ने एक्ट्रेस और उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था पर एक्ट्रेस ने आज खुद को संभाल लिया है और आगे बढ़ रही हैं.