B'day Spcl: Shruti Haasan ने स्कूल में छुपाई थी असली पहचान, जानें- क्यों रखा था फेक नाम?

Shruti Haasan आज अपना 36वां Birthday सेलीब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज बर्थडे विशेज देते नजर आ रहे हैं.

साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी बेबाकी के लिए भी पहचानी जाती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बातें करती नजर आ जाती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि स्कूल के दिनों में उन्होंने अपनी पहचान छुपाई थी? श्रुति हासन के जन्मदिन के मौके पर जानें कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया था.

छुपाया असली नाम

बताया जाता है कि श्रुति जब स्कूल में थीं तो उन्होंने अपना असली नाम छुपाकर रखा था. उन्होंने एक फेक नाम लिखवाकर पढ़ाई की थी.
 

रखा था यह फेक नाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रुति हासन का स्कूल में फेक नाम था 'पूजा रामचंद्रन'. श्रुति के दोस्त उन्हें इसी नाम से जानते थे.
 

क्यों लिया यह फैसला?

श्रुति ने ऐसा कदम एक खास कराण से उठाया था. वो नहीं चाहती थीं कि स्कूल में किसी को भी पता चले कि वो फिल्मी परिवार से हैं. वो ज्यादा लाइमलाइट नहीं चाहती थीं और एक नॉर्मल स्कूलिंग के लिए उन्होंने फेक नाम का इस्तेमाल किया.
 

बनाई अलग पहचान

बता दें कि श्रुति साउथ सिनेमा की लीडिंग एक्ट्रेस तो हैं ही इसके साथ ही बॉलीवुड में भी 'वो दिल तो बच्चा है जी', 'वेलकम बैक', 'रमैया वस्तावैया' और 'गब्बर' जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. 
 

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं

श्रुति को एक्टिंग के साथ-साथ संगीत का भी बहुत शौक है. उन्होंने अपनी गायकी की शिक्षा कैलिफोर्निया के म्यूजिशियन इंस्टीट्यूट से ली थी और 6 की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था.