सोनाली फोगाट ने 'बिग बॉस 14' में अली गोनी संग अपने करीबी रिश्ते को लेकर चर्चा बटोरी थी. एक एपिसोड में उन्होंने अली को प्रपोज तक कर दिया था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ा था. खुद बिग बॉस के घरवाले और अली ने भी सोनाली का इस बात को लेकर मज़ाक उड़ाया था.
Sonali Phogat: मॉडलिंग के दिनों में भी खूबसूरती से ढाती थीं कहर, पीछे छोड़ गईं करोड़ों की प्रॉपर्टी
Sonali Phogat Passed Away: Tiktok स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट अब नहीं रहीं. सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. सोनाली Bigg Boss सीजन 14 में भी नजर आ चुकी हैं. शो के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं का जिक्र किया था. सोनाली अपने पीछे एक बेटी को छोड़ गई हैं, साथ ही छोड़ गई हैं करोड़ों की संपत्ति भी. जानते हैं सोनाली फोगाट के परिवार और जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें.
सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 23, 2022, 01:34 PM IST
सोनाली सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था. उनकी परवरिश फतेहाबाद में हुई थी. सोनाली एक किसान परिवार से आती थीं. सोनाली के परिवार में उनकी तीन बहनें और एक भाई हैं. सोनाली फोगाट की उम्र 43 साल थी जब उन्होंने गोवा में अंतिम सांस ली. (Photo Courtesy: sonali_phogat_official/Instagram)
सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में टेलीविजन से की थी. वो टीवी के कई शो में नजर आई थीं. सोनाली को कई रोल ऑफर हुए और उन्होंने एंकरिंग छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने रवि किशन, जिम्मी शेरगिल जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है. वो जीटीवी के शो 'अम्मा' में नजर आई थीं. वो एक वेब सीरीज 'द स्बटोरी ऑफ बदमाशगढ़' में काम कर चुकी हैं. 2019 में हरियाणवी म्यूजिक एल्बम 'बन्दूक आली जाटणी' (Bandook Aali Jaatni) में नजर आईं. (Photo Courtesy: sonali_phogat_official/Instagram)
सोनाली फोगाट का नाम सियासत की दुनिया में उस समय सुर्खियों में आया जब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे दिया. साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा पर वो दूसरे नंबर पर थीं. बीजेपी मेंबर के तौर पर उन्होंने झारखंड और मध्य प्रदेश चुनाव रैलियों में भी हिस्सा लिया था. (Photo Courtesy: sonali_phogat_official/Instagram)
साल 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं. अपने पति की रहस्यमयी मौत के बारे में सोनाली फोगाट ने 'बिग बॉस 14' में भी बताया था और कहा था कि वो पति की इच्छा पूरी करने के लिए ही शो में आई हैं. बता दें कि संजय सोनाली के बहन के देवर थे. सोनाली और संजय की एक बेटी है. सोनाली के पति भी एक पॉलिटिशियन थे. (Photo Courtesy: sonali_phogat_official/Instagram)