सबसे ज्यादा कमाती है 'अनुपमा', जानें क्या है वनराज शाह, काव्या की सैलरी

स्टार प्लस का शो अनुपमा इस वक्त छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो है. पिछले कई हफ्तों से लगातार ये शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है.

जबसे शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई है तबसे इसकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है. अब जब शो इतना हिट है तो सोचिए कमाई कितनी होगी. आप चिंता न करें यहां हम आपको अनुपमा से लेकर बा और बापूजी तक की सैलरी बताने वाले हैं.
 

शो की हीरो है अनुपमा


रुपाली गांगुली इस शो की असल हीरो हैं. उन्होंने अनुपमा को इस तरह पर्दे पर उतारा कि हर महिला उनमें अपनी झलक देखने लगी. अपनी असरदार परफॉर्मेंस से दर्शकों की आंखों में आंसू ले आने वाली अनुपमा को एक एपिसोड के लिए 60 हजार रुपए मिलते हैं.

सबका फेवरेट बन चुका है अनुज कपाड़िया

अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना इस वक्त स्टार प्लस के सबसे चहीते हीरो बन चुके हैं. दर्शकों को अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. खबर है कि उन्हें हर एपिसोड के लिए करीब 33 हजार रुपए मिलते हैं.
 

कितना कमाती है काव्या

काव्या के रोल में नजर आने वाली मदालसा शर्मा शो की वैंप हैं. बताया जा रहा है कि मदालसा एक एपिसोड के लिए 35 हजार रुपए लेती हैं.
 

अनुपमा से कम पैसे लेते हैं वनराज

वनराज शाह मतलब सुधाशूं पांडेय एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए लेते हैं. वह रुपाली के बाद इस शो के सबसे महंगे कलाकार हैं.

तोषू से ज्यादा पैसे कमार रहा है समर्थ

समर्थ, पारस कल्नावत को एक एपिसोड के लिए 40 हजार और नंदिनी यानी अनघा भोसले एक एपिसोड  के लिए 26 हजार रुपए लेती हैं. पारस की बहन पाखी हर एपिसोड के लिए 27 हजार रुपए लेती हैं.
 

तोषू और किंजल की कमाई

आशीष मेहरोत्रा एक एपिसोड के लिए 33 हजार तो वहीं किंजल यानी कि निधी शाह 32 हजार रुपए लेती हैं.

एक एपिसोड से कितना कमाते हैं बा-बापू ?

अनुपमा के सपोर्टर बा और बापू जी भी पर एपिसोड अच्छा कमा लेते हैं. अल्पना बुछ यानी बा हर एपिसोड के लिए 26 हजार और बापू जी यानी कि अरविंद वैद्य एक एपिसोड के लिए 25 हजार रुपए लेते हैं.