Tabu से लेकर Rekha तक इन 8 फिल्म स्टार्स का सरनेम जानते हैं आप?

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने वाकई अपना 'नाम रौशन' किया है.

नाम रौशन पर ज्यादा जोर इसलिए दे रहे हैं क्योंकि इन्होंने अपने सरनेम को हटाकर केवल अपने नाम को आगे रखा और यही नाम उन्हें बुलंदियों तक लेकर गया. सरनेम न इस्तेमाल करने वाले सितारों में आज से लेकर पहले तक के कई सितारे हैं.

Rekha

एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने साल 1974 में आई फिल्म 'प्राण जाए पर वचन न जाए' में सुनील दत्त के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिए थे. 

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल था. उनका पूरा नाम लोगों को तब पता चला था जब उनके बेटे सनी देओल ने डेब्यू किया था. धर्मेंद्र ने भी अपना सरनेम तो हटाया ही बल्कि नाम भी बदल लिया था.

तबु

तबु का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. उन्होंने अपना नाम डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही छोटा कर लिया था. कमाल की बात देखिए कि उनकी बहन फराह भी एक्ट्रेस हैं लेकिन वह भी अपना सरनेम इस्तेमाल नहीं करतीं.

गोविंदा

गोविंदा भी बस गोविंदा नाम से ही स्टार बने. उनका पूरा नाम गोविंदा आहुजा है.

असिन

साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी नाम कमाने वाली असिन का पूरा नाम असिन थोट्टुमकल है. 
 

जितेंद्र

जंपिंग जैक जितेंद्र का असली और पूरा नाम रवि कपूर है. उनके बच्चे तो कपूर सरनेम के साथ इंडस्ट्री में आए लेकिन उनके पापा आज भी जीतू जी के नाम से ही जाने जाते हैं.

काजोल

काजोल का नाम काजोल मुखर्जी है. वह एक्ट्रेस तनुजा समर्थ और फिल्म मेकर शोमू मुखर्जी की बेटी हैं.

रणवीर सिंह

बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह का नाम रणवीर सिंह भवनानी है लेकिन फिल्मों में एंट्री के लिए उन्होंने नाम थोड़ा छोटा किया और भवनानी की जगह सिंह को अपने नाम के साथ जोड़ लिया.