दुनियाभर से मिले वोटों के आधार पर मशहूर बैंड BTS के सदस्य Kim Taehyung उर्फ 'V' दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष चुने गए हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वे कई बार इस खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
2
लिस्ट में दूसरे नंबर पर BTS के सदस्य Jeon Jungkook रहे. Jungkook दुनिया के दूसरे सबसे हैंडसम मैन चुने गए हैं.
3
भारतीय टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में चुना गया है. हालांकि, टॉप 30 की इस लिस्ट में तेजस्वी तीसरे नंबर पर हैं.
4
जिसू के नाम से मशहूर किम जिसू (Kim Jisoo) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जिसू दक्षिण कोरियाई सिंगर और एक्ट्रेस हैं. उन्हें दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला के तौर पर चुना गया है.
5
लिस्ट में पांचवे नंबर पर दक्षिण कोरियाई गायक और रैपर जेनी किम (Kim Jennie) रहीं. किम जिसू की तरह जेनी किम भी गर्ल्स सिंगर ग्रुप 'Blackpink' की मेंबर हैं.
6
लिस्ट में 6वें स्थान पर तुर्की की अभिनेत्री ओजगे यागीजो (Ozge Yagiz) ने अपनी जगह बनाई है. 25 साल की ओजगे ने 2019 में तुर्किश फिल्म Yemin से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था.
7
7वें स्थान पर थाई एक्टर वचिरावित चिवारी (Vachirawit Chivaaree) रहे. वचिरावित को ब्राइट वचिरावित या सिंपली ब्राइट के नाम से भी जाना जाता है. 24 साल के ब्राइट अभिनेता के साथ-साथ सिंगर, होस्ट और मॉडल भी हैं.
8
8वें नंबर पर 25 साल की ललिसा मनोबनी (Lalisa Manoban) रहीं. लिसा के नाम से मशहूर ललिसा मनोबनी एक थाई रैपर-सिंगर और डांसर हैं. इसके अलावा वे साउथ कोरियन गर्ल्स सिंगर ग्रुप 'Blackpink' की मेंबर भी हैं.
9
पार्क जी-मिन (Park Ji-min) जिन्हें पूरी दुनिया जिमिन (Jimin) के नाम से जानती है, इस लिस्ट में 9वें स्थान पर रहे. जिमिन मशहूर बैंड BTS के मेंबर हैं. जिमिन बैंड के मुख्य सिंगर और डांसर हैं. इन्होंने साल 2013 में BTS जॉइन किया था.
10
विन मेटाविन (Win Metawin) चीनी मूल के थाई अभिनेता हैं. इन्हें नेटफ्लिक्स की 2gether: The Series में 'टाइन टीपाकोर्न' की भूमिका के लिए भी जाना जाता है. विन ने इस लिस्ट में 10वें नंबर पर अपनी जगह बनाई.
11
इसके अलावा टॉप 30 की लिस्ट में शहनाज गिल 29वें स्थान पर रहीं.