Photos: वो भारतीय सिंगर जो मेल-फीमेल दोनों की वॉयस में गाकर बिखेरते हैं गायकी का जलवा

इस लिस्ट में पुरुष और महिला के साथ-साथ ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं.

यूं तो भारत में एक से बढ़कर एक गायक हैं लेकिन इस लेख के जरिए आज हम आपको उन खास भारतीय गायकों के बारे में बताएंगे जिन्हें अकेले ही मेल-फीमेल वॉयस में गाने का विशेष वरदान प्राप्त है. 

सोनू निगम

90s से अपनी मधुर आवाज का जादू बिखरते आ रहे सोनू फीमेल वॉयस में भी शानदार गाते हैं. सोनू निगम मुख्य रूप से हिन्दी गायकी से जुड़े हुए हैं लेकिन इसके अलावा वह बंगाली, भोजपुरी, तेलुगु आदि में गाना गा चुके हैं. अपनी इसी प्रतिभा के चलते हाल ही में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है.
 

साईराम अय्यर

इस सूची में दूसरा नाम साईराम अय्यर का है. साईराम पुरुष की आवाज के साथ-साथ स्त्री की वॉयस में भी बहुत ही मधुर गाते हैं. यही वजह है कि उनके फीमेल वॉयस वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. 
 

लक्ष्मी जयन

लिस्ट में अगला नाम है लक्ष्मी जयन का. लक्ष्मी एक लोकप्रिय भारतीय सिंगर हैं जो अपनी फीमेल वॉयस के साथ-साथ पुरुष की आवाज में भी बेहतरीन गा सकती हैं.  मुख्य रूप से मलयालम म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी लक्ष्मी इंडियन आइडल सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी हैं.

मिलन सिंह

पंजाबी फीमेल सिंगर मिलन सिंह को उनकी गायकी के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजना जा चुका है. मिलन पुरुष और स्त्री दोनों की आवाज में बेहतरीन गाती हैं. इसके अलावा वो धार्मिक गानों के लिए भी जाने जाती हैं. 
 

साक्षी हरेंद्रम

मेल-फीमेल वॉयस में गाना गाने वालों की लिस्ट में एक नाम साक्षी हरेंद्रम का भी शामिल हैं. साक्षी एक ट्रांसजेंडर हैं जो तमिल-मलयालम में गाती हैं.