टाइगर श्रॉफ ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है. शुरुआत से ही एक्टिंग में टाइगर की दिलचस्पी कुछ ज्यादा ही थी. वहीं, इसी कारण से उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है.
2
जैकी श्रॉफ के बेटे अपने यूनीक नाम को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहे थे. वहीं, बहुत कम ही लोग ये जानते होंगे कि टाइगर का असली नाम कुछ और ही था. बचपन में उन्हें पिता जैकी, टाइगर कहकर बुलाते थे लेकिन उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ था.
3
टाइगर के एक्शन सीन्स के तो लाखों फैंस हैं लेकिन डांसिंग और स्टंस्ट से पहले उन्होंने ताइकांडो में महारत हासिल की थी. वो इसमें ब्लैक बेल्ट रह चुके हैं.
4
टाइगर श्रॉफ सिर्फ फिटनेस ही नहीं बल्कि महंगी गाडियों के भी शौकीन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर के पास एक करोड़ रुपए की कीमत वाली बीएमडब्लू M5 बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंच ई 220 डी, एसएस जगुआर 10, रेंज रोवर और विंटेज कारों का शानदार कलेक्शन है.
5
टाइगर श्रॉफ की फीस की बात करें तो वो एक प्रोजेक्ट के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. एक्टर की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपए हैं. टाइगर श्रॉफ ने अपने और परिवार के लिए खार में 31.5 करोड़ कीमत देकर नया 8BHK घर खरीदा है.