फेस्टिव सीजन में क्या पहनें? 'मैरून कलर सड़ीया' एक्ट्रेस Amrapali Dubey के ये लुक मिनटों में करेंगे कन्फ्यूजन दूर

धनतेरस, दिवाली, भाई दूज... एक के बाद एक त्योहारों हैं. ऐसे में 'क्या पहनें' का प्रेशर हमेशा बना रहता है. फेस्टिव सीजन में ऐसा क्या पहनें कि सभी से अलग और अनोखे दिखें. अगर आपके भी मन में ऐसे ही सवाल हैं तो घबराइए मत. भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे से आप कुछ इंस्पीरेशन ले सकते हैं.

मीना प्रजापति | Updated: Oct 28, 2024, 09:42 PM IST

1

भारत में त्योहार मतलब महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता या पायजामा होता है. आम्रपाली इस लाल रंग की साड़ी में एकदम सिंपल और सुंदर दिख रही हैं. आप भी ऐसा ही लुक अपना सकते हैं. इस लुक में आप बेहद सुंदर दिखेंगी. 
 

2

एक्ट्रेस का ये लुक एकदम सुंदर, सुशील और संस्कारी वाली परिभाषा का फुलफिल करता है. पीले रंग की ये साड़ी देखने में सिंपल और पहनने में हल्दी दिख रही है. महिलाओं को अक्सर ऐसी ही साड़ियां पसंद आती हैं जिन्हें पहनने पर उन्हें ज्यादा उलझन न हो. 

3

आम्रपाली का ये लुक शायद हर महिला को पसंद आए. उनका फैशनेबल हेयरस्टाइल और साड़ी को डालने का सिंपल लुक महिलाओं को पसंद आएगा. 

4

एक्ट्रेस की हरे रंग की ये ड्रेस काफी सुंदर और ट्रेंडी लग रही है. हरा रंग आजकल महिलाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. अगर त्योहार पर आपको साड़ी पहनने में उलझन हो रही है तो इस तरह के सूट पहन सकती हैं. इस तरह के कपड़े पहनने से आपके रोजमर्रा के काम भी नहीं रुकेंगे. 

5

त्योहार में अक्सर महिलाएं इसलिए घबराती हैं क्योंकि उनके पास बहुत भारी साड़ियां होती हैं. कुछ हल्का नहीं होता, लेकिन अगर आप आम्रपाली जैसी ये साड़ी पहनेंगे तो ये हल्की भी है और फैंसी भी. इस तरह की साड़ियों का कलेक्शन आपके त्योहार और मनोरंजक बना सकते हैं.